इंदौर । इंदौर में लुटेरों का आतंक है। वे राहगीरों को खुलेआम लूट रहे हैं। पिस्टल तक अड़ाई गई है। तीन थानों में प्रकरण दर्ज हुए है। पुलिस ने स्कूटर और बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पहली घटना – खजराना क्षेत्र में आइफोन लूटा

खजराना थाना पुलिस ने सुमित पुत्र संतोष जैन निवासी नरीमन पाइंट महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सुमित मूलत: कस्तूरबा वार्ड जैन मंदिर वाली गली पिपरिया होशंगाबाद का रहने वाले हैं। घटना न्यू क्लासिक हेयर सेलून के सामने साईं कृपा कालोनी खजराना की है। सुमित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने पिस्टल अड़ाई और आइफोन लूट लिया।

दूसरी घटना – स्कूटर और मोबाइल छीन ले गए

लसूड़िया थाना पुलिस ने सार्थक पुत्र सतीश चौकसे निवासी परदेशीपुरा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उसके साथ ममता स्वीट्स के सामने बीसीएम पैराडाइस चौराहे पर घटना हुई है। सार्थक दोस्त श्रवण राय के साथ स्कूटर (एमपी 09 यूएस 2177) से क्रिकेट खेलने जा रहा था। पीछे से सफेद रंग के स्कूटर पर तीन बदमाश आए और लात मारकर गाड़ी से गिरा दिया। आरोपितों ने चाकू निकाला और स्कूटर और फोन लूट लिया।

तीसरी घटना – युवक से मोबाइल लूटा

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मनीष मेडिकल के सामने आदर्श पुत्र सुनील राय निवासी पाताखेड़ा तहसील सारनी जिला बैतूल के साथ घटना हुई है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित फोन छीन कर ले गए।

मुनीम को लूटने वालों का नहीं मिला सुराग

संयोगितागंज थाना क्षेत्र में दाल मिल के मुनीम पारसमल जैन से स्कूटर सवारों ने दो लाख दस हजार रुपये लूटे थे। बदमाश स्कूटर तो छोड़कर भाग गए, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला। पुलिस ने दो स्थानों से आरोपितों के सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं।