नेताओं के खिलाफ 5 साल में सिर्फ 6% केस निपटे ..! 2729 पेंडिंग …?

नेताओं के खिलाफ 5 साल में सिर्फ 6% केस निपटे …

2729 पेंडिंग, एमपी और एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट की धीमी रफ्तार …

देशभर में सांसदों-विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए बनाई गई फास्ट ट्रैक कोर्ट अपने मकसद से पिछ़ड़ रही हैं। कानून मंत्रालय के अधीन काम करने वाले डिपार्टमेंट आॅफ जस्टिस की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 वर्ष में माननीयों के मामलों के लिए बनाई गई 10 फास्ट ट्रैक कोर्ट केवल 6% मामलों का ही निपटारा कर पाई हैं।

राज्य कोर्ट निपटाए केस पेंडिंग
उत्तर प्रदेश 1 54 1255
महाराष्ट्र 1 17 447
मध्यप्रदेश 1 0 307
दिल्ली 2 11 108
तमिलनाडु 1 1 248
कर्नाटक 1 22 211
तेलंगाना 1 0 53
आंध्रप्रदेश 1 0 85
प. बंगाल 1 3 15
  • 5 साल में मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लंबित एक भी मामले का निपटारा नहीं किया जा सका।
  • 3 केस पश्चिम बंगाल में, तमिलनाडु में केवल एक केस का ही निपटारा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *