केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर हुई चोरी, आरोपी नौकर को मुंबई पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा
मुंबईः केंद्रीय रेल मंत्री मंत्री पीयूष गोयल के घर पर हुई चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी नौकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पीयूष गोयल के नेपियंसी रॉड स्थित घर से 16 सितंबर को चोरी हुई थी. आरोपी ने कई कीमती सामानों के साथ हार्डडिस्क भी चुराई थी.
आरोपी नौकर विष्णु कुमार ने घर से कीमती चीजें जैसे, गमले, मंहगे कपड़े आदि चुराए थे. आरोपी के पास से कुछ मोबाइल फोन भी पाए गए, घर वालों ने डाटा चोरी का सक भी जताया, जिसे देखते हुए सभी बरामद मोबाइल्स को कालीना के फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है .
आरोपी पर चोरी, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट(405 आईपीसी) तथा आईटी एक्ट के तहत मामले कि जांच होगी .