ग्रेटर नोएडा,  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का 47 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में हुई नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (नियाल) की बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट रखी गई। विकासकर्ता कंपनी निर्माण कार्य में अभी तक 2700 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। जो निर्माण लागत का तकरीबन 50 प्रतिशत है।

सितंबर 2024 में एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करने की समय सीमा निर्धारित है, लेकिन अगले साल की शुरुआत में ही निर्माण कार्य पूरा कर एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू करने का लक्ष्य है। इसके लिए नियमित रूप से निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही है।

जानिए कितना खर्च हो चुका है अब तक

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को नियाल की बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा की गई। एयरपोर्ट का 47 प्रतशित निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण कार्य पर विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. 2700 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।

क्या चल रहा है काम और क्या बचा?

रनवे पर जियो टैक्सटाइल मेंब्रेन बिछाने का काम चल रहा है। इसके बाद रनवे पर दो सतह बिछाने का काम शेष रह जाएगा। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग व एटीसी का निर्माण जारी है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एयर स्पेस कांसेप्ट विकसित किया है।

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, इमिग्रेशन, कस्टम समेत विभिन्न केंद्रीय विभागों को एयरपोर्ट पर जगह आवंटित कर दी गई है। बैठक में नियाल सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की पेरीफेरी रोड की चौड़ाई 45 मीटर से 75 मीटर चौड़ी करने पर विकासकर्ता कंपनी ने अपनी सहमति दे दी है।