नई दिल्ली, …. सड़क सुरक्षा अभियात के तहत दरियागंज स्थित एचएमडीएवी स्कूल में सड़क सुरक्षा की पाठशाला आयोजित की गई। इस दौरान दरियागंज एएसआइ साहव सिंह ने इस अभियान के उद्देश्य के साथ-साथ छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने छात्रों से कहा कि जब सड़कों पर वाहन दौड़ रहे हो तब सड़क पार न करें। रेड लाइट होने का इंतजार करें और सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को मोटरसाइकिल, कार न चलाने को कहा। उन्होंने इस पर लगने वाले जुर्मानों पर भी चर्चा की। इसके बाद छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। शिक्षिका दीपा ने कहा कि छात्रों को बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस लिए वाहन नहीं चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें। अगर कोई शख्स सड़क पार कर रहा है तो गाड़ी की रफ्तार धीमी कर दें।