दिल्ली : चाय की थैलियों से लदे ट्रक से 10 करोड़ की अफीम बरामद ..?
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद अफीम मणिपुर के ड्रग तस्करों ने म्यांमार से मंगाई थी. दोनों आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि वे पिछले 5 वर्षों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों में अफीम की सप्लाई कर रहे थे.
चाय की थैलियों से लदे ट्रक से 10 करोड़ की अफीम बरामद, दो गिरफ्तार, इंटरनेशनल ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल नारकोटिक ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. इसमें राजस्थान निवासी दो लोगों को गिरफ्तारी किया गया है. इन आरोपियों के पास से 41.2 किलोग्राम अफ़ीम बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ की कीमत है. चाय की थैलियों से लदे ट्रक में अफीम मणिपुर से दिल्ली लाई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी करीब पांच साल से अफीम की सप्लाई कर रहे थे.
स्पेशल सेल की एक टीम इस सूचना पर काम कर रही थी कि मणिपुर, असम, यूपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली राज्यों में एक इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल सक्रिय है और इसके सदस्य को म्यांमार से अफीम की खेप मिल रही है. मणिपुर सीमा के माध्यम से और वे दिल्ली/एनसीआर, पंजाब और राजस्थान सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अफीम की सप्लाई करते हैं.
इम्फाल से इकट्ठा की अफीम की बड़ी खेप
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान के बाड़मेर के निवासी मोहन लाल चौधरी ने इम्फाल से अफीम की एक बड़ी खेप इकट्ठा की है और वो दिल्ली और राजस्थान में ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए आने वाला है. इसके साथ ही जानकारी मिली थी कि 15 जून को वह सुबह तकरीबन 6:30 बजे से लेकर 7:30 बजे के बीच ओखला मंडी के बस स्टैंड पर अफीम की सप्लाई करने के लिए पहुंचने वाला है.
41.2 किलोग्राम अफीम बरामद
जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और मोदी मिल के पास एक ट्रक को आता हुआ देखा जो ओखला मंडी के बस स्टैंड के पास कैप्टन गौड़ मार्ग पर रुका. गुप्त मुखबिर ने ट्रक चालक की पहचान मोहन लाल चौधरी के रूप में की, जिसे छापेमारी टीम ने तुरंत घेर लिया और काबू कर लिया. तलाशी के दौरान ट्रक 41.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई.
आरोपी शैतान सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार
पूछताछ करने पर आरोपी मोहन लाल चौधरी ने खुलासा किया कि वो बरामद अफीम की खेप शैतान सिंह बिश्नोई के निर्देश पर लाया था जोकि राजस्थान का रहने वाला है. इसके बाद एक टीम राजस्थान भेजी गई और आरोपी शैतान सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया. शैतान सिंह बिश्नोई ने खुलासा किया कि यह अफीम उसे दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में छोटे ड्रग तस्करों को सप्लाई करनी थी.
म्यांमार से मंगाई गई थी अफीम
आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि बरामद अफीम मणिपुर स्थित ड्रग तस्करों द्वारा भारत-म्यांमार सीमा के माध्यम से म्यांमार से मंगाई गई थी. दोनों आरोपियों ने आगे खुलासा किया कि वे पिछले 5 वर्षों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों में अफीम की सप्लाई कर रहे थे.