ताकतवर IAS अफसर के खिलाफ किस मुद्दे पर एक हो गए BJP-कांग्रेस?
Odisha: ताकतवर IAS अफसर के खिलाफ किस मुद्दे पर एक हो गए BJP-कांग्रेस?
आरोप ये भी लगते हैं कि पांडयन जो कहते हैं, सीएम पटनायक वही करते हैं. अब दोनों पार्टियों की रणनीति यही है कि पांडयन को विवादों में घसीट कर नवीन पटनायक को कमजोर किया जाए.
वैसे तो कांग्रेस और बीजेपी का रिश्ता पूरब और पश्चिम जैसा है. किसी मुद्दे पर दोनों पार्टियां एक साथ हों, ये किसी अजूबे से कम नहीं है. लेकिन एक ताकतवर IAS अफसर के मसले पर बीजेपी और कांग्रेस एक साथ हैं. मामला ओड़िशा का है, जहां बीजू जनता दल की सरकार है और दोनों पार्टियां विपक्ष में हैं. विवाद के केंद्र में हैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीके पांडयन. पांडयन 12 सालों से इस पद पर हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के बाद राज्य का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है.
बीजेपी और कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय से शिकायत की है. मंत्रालय के सचिव को लिखी चिट्ठी में दोनों पार्टियों ने पांडयन पर सर्विस रूल के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि वे राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. अफसर होने के बावजूद वे बीजेडी के नेता की तरह काम कर रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस की शिकायत पर कार्मिक मंत्रालय ने ओड़िशा के चीफ़ सेक्रेटरी को नोटिस भेज दिया है.
बीते सोमवार को वीके पांडयन ने बडगढ जिले में एक पब्लिक मीटिंग की. इसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भाषण का ऑडियो सुनाया गया. बाद में यही ऑडियो क्लिप बीजेडी के लोगों ने वॉटसएप पर शेयर किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इन दिनों बाहर कम निकलते हैं. उनके बदले वीके पांडयन लगातार दौरे पर रहते हैं और पब्लिक मीटिंग करते हैं.
बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में बीजेपी-कांग्रेस
कांग्रेस और बीजेपी का आरोप है कि एक IAS अधिकारी ऐसा कैसे कर सकता है. कई कार्यक्रमों की उद्घाटन तो पांडयन खुद कर देते हैं. अब बीजेपी और कांग्रेस इसे एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं. अगले साल लोकसभा के साथ ही ओड़िशा में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है कि नवीन पटनायक के बदले पांडयन कई सरकारी और राजनैतिक फ़ैसले लेते हैं.
सीएम पटनायक को कमजोर करने की कोशिश
आरोप तो ये भी लगते हैं कि पांडयन जो कहते हैं, नवीन पटनायक वही करते हैं. दोनों पार्टियों की रणनीति यही है कि पांडयन को विवादों में घसीट कर पटनायक को कमजोर किया जाए. अगर पांडयन कमजोर हुए तो फिर नवीन पटनायक का कमजोर होना तो तय है. पर्दे के पीछे से सारा काम पांडयन ही करते हैं.
12 सालों से सीएम के मुख्य सचिव हैं पांडयन
2000 बैच के IAS अफ़सर वीके पांडयन तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी भी IAS अधिकारी हैं. पांडयन पिछले 12 सालों से नवीन पटनायक के सेक्रेटरी हैं. पटनायक 23 सालों से ओड़िशा के मुख्यमंत्री हैं. पहले उन्होंने बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनाई और फिर बाद में एनडीए से अलग हो गए. अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों वहां विपक्ष में हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई मौकों पर नवीन पटनायक की सार्वजनिक रूप ये तारीफ़ कर चुके हैं.