छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ ..!
छात्रों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, कहा- रेड लाइट होने पर ही पार करें सड़क …
दरियागंज एएसआइ साहव सिंह ने इस अभियान के उद्देश्य के साथ-साथ छात्रों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।उन्होंने छात्रों से कहा कि जब सड़कों पर वाहन दौड़ रहे हो तब सड़क पार न करें।रेड लाइट होने का इंतजार करें और सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रासिंग का इस्तेमाल करें।