ग्वालियर : महाराज बाड़े पर पार्किंग ठेकेदार व फुटपाथियों का कब्जा …?
महाराज बाड़े पर पार्किंग ठेकेदार व फुटपाथियों का कब्जा, आमजन परेशान
निगम के मदाखलत अमले द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से रविवार को महाराज बाड़ा, बिडलानगर, सराफा बाजार, थाटीपुर, चौहान प्याऊ व ङ्क्षशदे की छावन सहित सड़क पर जगह-जगह हाथ ठेले…
ग्वालियर. नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से रविवार को महाराज बाड़ा, बिडलानगर, सराफा बाजार, थाटीपुर, चौहान प्याऊ व ङ्क्षशदे की छावन सहित सड़क पर जगह-जगह हाथ ठेले दिखाई दिए। इससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदार ने पूरे महाराज बाड़े क्षेत्र पर कब्जा कर हर जगह बिन अनुमति के गाडिय़ां खड़ी करवा दी, इससे महाराज बाड़ा क्षेत्र में खरीददारी करने के लिए आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि पूरे बाड़े क्षेत्र में मदाखलत अमले द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से सुभाष मार्केट, नजर बाग मार्केट, टोपी बाजार, बैंक के पास सहित अन्य स्थानों पर अवैध रूप से फड़ लगा लिए गए। वही इस मामले में निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें कि महाराज बाड़ा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए आयुक्त की ओर से टीम भी गठित की गई है उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बाड़ा क्षेत्र में यहां संचालित हो रही पार्किंग
नगर निगम से बिना अनुमति के स्टैंट बैंक के पास, टाउन के पास, गोलंबर के पास, विक्टोरिया मार्केट में डाली गई लाइन से आगे, काली माता व हनुमान मंदिर के पास, पुलिस चौकी के पास अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही है।
नगर निगम से बिना अनुमति के स्टैंट बैंक के पास, टाउन के पास, गोलंबर के पास, विक्टोरिया मार्केट में डाली गई लाइन से आगे, काली माता व हनुमान मंदिर के पास, पुलिस चौकी के पास अवैध रूप से पार्किंग संचालित की जा रही है।
यहां लगाई जा रही है दुकानें
सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टोपी बाजार, टाउन हॉल, गोलंबर के पास, पेडिस्ट्रीकजोन, मदाखलत मुख्यालय के गेट के पास, फायर कार्यालय के बाहर, बैंक व पोस्ट ऑफिस के पास, ङ्क्षसधिया देव गेट के पास व गली में, शौचालय के पास व पीछे, गोरखी गेट के पास अवैध रूप से फड़ लगाए जा रहे हैं।
सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टोपी बाजार, टाउन हॉल, गोलंबर के पास, पेडिस्ट्रीकजोन, मदाखलत मुख्यालय के गेट के पास, फायर कार्यालय के बाहर, बैंक व पोस्ट ऑफिस के पास, ङ्क्षसधिया देव गेट के पास व गली में, शौचालय के पास व पीछे, गोरखी गेट के पास अवैध रूप से फड़ लगाए जा रहे हैं।
फुटपाथियों ने कर लिया है कब्जा
महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदार ने जहां जगह-जगह गाडिय़ां खड़ी करवा दी है और बाकी की जगह पर फुटपाथियों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में निकलने के लिए रास्ता भी नहीं बचा है। निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
शहरवासी
महाराज बाड़ा क्षेत्र में पार्किंग ठेकेदार ने जहां जगह-जगह गाडिय़ां खड़ी करवा दी है और बाकी की जगह पर फुटपाथियों ने कब्जा कर लिया है। ऐसे में निकलने के लिए रास्ता भी नहीं बचा है। निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
शहरवासी
बिना अनुमति लग रहे हैं सैकड़ों फड़
महाराज बाड़ा क्षेत्र में बिना अनुमति के सैकड़ों फड़ लग रहे है। निगम के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और फुटपाथी व फड़ का संचालन कराने वाले जिम्मेदारों व नेताओं पर कार्रवाई करना चाहिए।
, शहरवासी
महाराज बाड़ा क्षेत्र में बिना अनुमति के सैकड़ों फड़ लग रहे है। निगम के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और फुटपाथी व फड़ का संचालन कराने वाले जिम्मेदारों व नेताओं पर कार्रवाई करना चाहिए।
, शहरवासी