भिंड में युवाओं ने निकाली बाइक रैली, भरत चौधरी के नेतृत्व में दिखाया आक्रोश
पटवारी भर्ती घोटाले पर हल्लाबोल …
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाले के आरोप के साथ भिंड के युवाओं ने हल्ला बोल बाइक रैली निकाली। भिंड के खंडा रोड से युवा, बाइक से निकले और कलेक्ट्रेट पहुंचे। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के पुत्र भरत चौधरी ने किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित भी किया और पटवारी घोटाले, डंपर कांड और व्यापम घोटाले जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाया। यह युवाओं का आक्रोश रैली के तौर पर कलेक्ट्रेट पहुंचा। यहां पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।
युवाओं को संबोधित करते हुए चौधरी भरत सिंह चतुर्वेदी बोले -आज यदि हम सब चुप रहे तो यह अपराध होगा। आज हमारा मौन रहना अपराध है।उन्होंने भारत माता की जयकारे लगाते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगार घूम रहा है। जो युवा दिन रात मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षा में बैठता है उसके हक को प्रदेश सरकार के ही कारिंदे छल रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा क्यों होता है कि बार-बार प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों के संस्थानों से ही घोटाले उजागर होते हैं। इस विरोध प्रदर्शन में भिंड शहर के सैकंडों युवाओं ने हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम दिया गया और पटवारी भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विधायक संजीव सिंह कुशवाह के एन आर आई कॉलेज में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 7 अभ्यार्थी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए हैं।तब से लगातार कांग्रेस सरकार प्रदेश सरकार को आरोपों से घेर रही है। पटवारी भर्ती घोटाले में भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं।