कैलाश विजयवर्गीय का दावा- झाबुआ उपचुनाव में जीत हासिल की तो बदल देंगे मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ा बयान दिया है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि अगर बीजेपी यहां से जीतती है, तो प्रदेश का मुख्यमंत्री भी बदल जाएगा. बीजेपी महासचिव का कहना है कि अगर जनता यहां से भाजपा को जीत दिलाती है, तो वह गारंटी देते हैं कि भाजपा प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देगी.
दरअसल, विजयवर्गीय रविवार को झाबुआ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी बीज उन्होंने कहा कि, यह उपचुनाव प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यह राज्य की कमलनाथ सरकार का भविष्य तय करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ सरकार की तकदीर का फैसला करने की पूरी जिम्मेदारी यहां के मतदाताओं के हाथों में है.
विजयवर्गीय ने यहां कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि झाबुआ की जनता यहां भाजपा को जिताएगी और वह राज्य की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार को हटाने का जिम्मा लेते हैं. यहां विजयवर्गीय ने राज्य सरकार के कामों की भी खूब आलोचना की और सरकार के किसान कर्जमाफी के वादे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किया अपना वादा पूरा नहीं किया है. सरकार ने अभी तक किसानों की कर्जमाफी नहीं की है.