ग्वालियर ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की दयनीय स्थिति को दुरुस्त किए जाने की मांग करते हुए गुरुवार को मप्र चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह और नगर-निगम आयुक्त हर्ष सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि ट्रांसपोर्ट नगर की लगभग सभी सड़कें व पार्किंग की स्थिति अत्यन्त ही दयनीय होने के कारण शहर का ट्रांसपोर्ट्स एवं व्यवसाई काफी परेशान हैं। वर्तमान समय चूंकि बरसात का है, इसलिए इस पूरे यातायात नगर में यही समझ में नहीं आ रहा है कि सड़क कहां पर है। सभी सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं।

इससे यहां पर कभी-भी जनहानि होने की संभावनाएं बनी रहती है। अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने बताया कि आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रांसपोर्ट नगर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग के टर्न पर ही लगभग 2 फीट का गड्ढा है। जब भी ट्रक माल लेकर आते हैं तब उनकी स्थिति अत्यन्त ही भयभीत करने वाली होती है। यही स्थिति लगभग पूरे यातायात नगर की है। ट्रक जब यातायात नगर में किसी भी मार्ग पर चलते हैं, तब ऐसा प्रतीत होता है कि यह कभी-भी किसी के ऊपर पलट सकता है और इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में यहां पर घटित भी हो चुकी हैं। पदाधिकारियों ने कहा है कि यातायात नगर की दयनीय स्थिति के संबंध में आए दिन स्थानीय समाचार-पत्रों में यातना नगर के रूप में समाचार प्रकाशित हो रहे हैं।

यह प्रत्येक शहरवासी के लिए अत्यन्त ही दुःख की बात है क्योंकि यह शहर हमारा है और इस प्रकार की खबरें लगातार प्रकाशित होने से ग्वालियर शहर की छवि पर भी प्रश्‍न चिन्ह लग रहा है। क्योंकि इससे नवीन निवेश की संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ता है। मप्र चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे गए पत्रों में पुरजोर माँग की है कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए तथा बड़ी जनहानि को रोकने की दृष्टि से यातायात नगर में प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सभी प्रमुख मार्गों को मोटरेबल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाए ताकि शहर के सभी ट्रान्सपोर्ट्‌स सहित व्यवसाईयों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके ।