MP में पहली बार एमबीबीएस काउंसलिंग में शामिल होंगे 25 कालेज ..!
MP में पहली बार एमबीबीएस काउंसलिंग में शामिल होंगे 25 कालेज, 22 जुलाई से पंजीयन की तैयारी
सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई से पंजीयन के साथ शुरू करने की तैयारी है।
MP: एमबीबीएस में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में पहली बार इस वर्ष 25 मेडिकल कालेजों की चार हजार से अधिक एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश होंगे। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 22 जुलाई से पंजीयन के साथ शुरू करने की तैयारी है। आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए पंजीयन 20 जुलाई से होगा।
अभी तक जिन कालेजों की मान्यता राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) से मिली है उसमें 14 सरकारी और 11 निजी शामिल हैं। सरकारी कालेजों में इस वर्ष से सतना में प्रवेश शुरू किया जा रहा है। यहां एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। इन्हें मिलाकर सरकारी कालेजों में अब 2268 सीट हो गई हैं।
काउंसलिंग शुरू होने के पहले सीटों में वृद्धि हो सकती है। पिछले बार नौ निजी कालेज काउंसलिंग में शामिल हुए थे, जबकि इस बार 11 हैं। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि 25 जुलाई के पहले काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। प्रवेश नियमों में मात्र एक बदलाव किया गया है।
सरकारी विद्यालय से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की अलग मेरिट बनेगी। इनके लिए हर श्रेणी में पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया के अगले वर्ष से छह और सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रवेश शुरू होने की उम्मीद है। इनमें मंदसौर, नीमच, राजगढ़, श्योपुर, सिंगरौली और मंडला शामिल हैं। इनकी मान्यता के लिए इस वर्ष के अंत तक एनएमसी को आवेदन किया जाएगा।