वादों पर मत जाइए, यह चुनावी साल है

इन पर कुल 1044.81 करोड़ खर्च करने की आंकड़ा भी पेश किया गया। लेकिन, हकीकत में काम हुआ सिर्फ दो पर। अब संत हिरदाराम नगर में 306 करोड़ रुपए के एलिवेटेड डबल डेकर 6 लेन ब्रिज बनाने की घोषणा की गयी है। तेजी से काम हो तब भी इस पर एक साल से पहले काम शुरू नहीं हो पाएगा। हालांकि,तीन महीने में काम शुरू करने की बात की जा रही है।
गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक जीजी फ्लाईओवर व करोंद ओवरब्रिज का काम अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद इन क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
चार साल से इंतजार
मार्च 2019 में केंद्र सरकार ने रोशनपुरा चौराहा से राज भवन चौराहा तक, हमीदिया रोड पर काली मंदिर तलैया से रेलवे स्टेशन तिराहा, नादरा बस स्टैंड भोपाल टॉकीज चौराहे से शाहजहांनाबाद थाने तक, काली माता मंदिर के सामने से हमीदिया-जीपीओ पोस्ट ऑफिस तक, रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा पॉलिटेक्निक चौराहा तक ब्रिज मंजूर किए गए थे। शुरुआती तौर पर इनके लिए 1000 करोड़ रुपए की राशि पर खर्च करने पर सहमति बनी। लेकिन चार साल बाद भी किसी पर काम शुरू नहीं हो सका।
वीआइपी रोड भी आठ लेन की घोषणा
बड़े तालाब की वीआईपी रोड को आठ लेन करने की घोषणाएं कई बार की जा चुकी हैं। तीन साल से कोशिशें जारी हैं। लेकिन इसकी अभी तक डीपीआर भी नहीं बन पायी है। डीपीआर बने तो रोड का स्वरूप पता चले।
चुनावी मंचों से लगातार इन ब्रिज को बनाने की घोषणाएं
738 करोड़ की प्रोजेक्ट
शहरभर में करीब एक दर्जन प्रोजेक्ट पर कुल 738 करोड़ खर्च का ब्योरा दिया गया है। लेकिन इन पर काम कब शुरू होगा यह कोई बताने वाला नहीं हैद्ध
– 100 करोड़ से डेढ़ किमी लंबा फ्लॉई ओवर जवाहर चौक से काटजू अस्पताल से राजभवन चौराहे तक।
– 200 करोड़ से तीन किमी लंबा ब्रिज हमीदिया रोड पर काली मंदिर से शाहजहांनाबाद थाने तक।
– 120 करोड़ से दो किमी ब्रिज जयश्री बीटकर अस्पताल के सामने रेतघाट से जीपीओ पोस्ट-ऑफिस तक।
– 90 करोड़ से 13.50 किमी लंबा फ्लाई ओवर ब्रिज रोशनपुरा चौराहा से एमएलबी कॉलेज चौराहे तक।
– 68 करोड़ से छोला मंदिर क्षेत्र में रेलवे ओवर ब्रिज।
– 19 करोड़ से साढ़े नौ किमी लंबा केरवा से सेमरी के पास मिसरोद तक।
– 30 करोड़ रुसे आईएसबीटी से गौतम नगर तक करीब 800 मीटर लंबा ओवरब्रिज।
– 17.37 करोड़ से 648 मीटर लंबा ब्रिज ऐशबाग फाटक पर
– 14 करोड़ से बावडिय़ा ब्रिज से कटारा तक ब्रिज।
– 48 करोड़ से करोंद चौराहे पर फोर-लेन फ्लाई ओवर।
– 32.44 करोड़ से छोला रेलवे ओवरब्रिज काली परेड से अयोध्या बायपास तक।
नए ब्रिज के प्रस्ताव है। केंद्र व राज्य से जिनके लिए मंजूरी मिल जाती है। उन पर काम शुरू कर दिया जाता है।
जावेद शकील, कार्यपालन यंत्री,ब्रिज भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *