200 करोड़ की FD मामले में जांच पूरी !
200 करोड़ की FD मामले में जांच पूरी:CEO को एक सप्ताह में सौंपी जाएगी रिपोर्ट, 25 से ज्यादा लोगों के दर्ज हुए बयान
नोएडा प्राधिकरण से जुड़े 200 करोड़ रुपए की एफडी मामले में प्राधिकरण अधिकारी-कर्मचारियों व बैंक के स्टॉफ के बयान लेने का काम पूरा हो गया है। अब सभी साक्ष्य व बयानों को एकत्रित कर फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जांच समिति सीईओ को सौंप देगी। इस प्रकरण में 25 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज हुए है।
प्राधिकरण ने करीब डेढ़ महीने पहले सेक्टर-62 स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में 200 करोड़ रुपए एफडी के लिए जमा कराए थे। इन पैसों को जालसाज़ ने फर्जी तरीके से दूसरे खातों में ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया। पहली बार में 2 करोड़ 90 लाख रुपए ट्रांसफर करा दिए जबकि दूसरी 9 करोड़ रुपए और ट्रांसफर कराए लेकिन इस बीच फर्जीवाडे का खुलासा हो गया। जालसाज़ की साजिश पूरे 200 करोड रुपए की हड़पने की थी।
इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 में एफआईआर के अलावा प्राधिकरण स्तर पर भी जांच कमेटी गठित कर दी गई थी। प्राथमिक जांच में नोएडा प्राधिकरण के सीएफओ मनोज कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। इस मामले में सीईओ ने नोटिस जारी कर जबाब मांगा। सीएफओ की ओर से दिए गए जबाब से सीईओ संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने सीएफओ के जबाब को जांच समिति के पास भेज दिया।
जांच समिति अब तक प्राधिकरण के वित्त विभाग के वित्त नियंत्रक, सीएफओ, अकाउंटेंट, डिस्पेचर के अलावा बैंक मैनेजर व अन्य स्टॉफ के बयान ले चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी पक्षों का बयान लेने का काम पूरा कर लिया गया है। जल्द ही फाइनल रिपोर्ट सीईओ को सौंप दी जाएगी।