वोट तो पढ़े लिखे लोगों को ही देना !

वोट तो पढ़े लिखे लोगों को ही देना’, करन सांगवान के बाद वायरल हुआ बबीता मैडम का वीडियो
अनएकेडमी से निकाले शिक्षक की तर्ज पर ही एक अन्य शिक्षिका बबीता मैडम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पढ़े-लिखे लोगों से वोट करने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं.
Unacademy Teacher: अनएकेडमी के टीचर करन सांगवान के हालिया वायरल वीडियो विवाद के बाद अब एक और शिक्षिका बबीता मैडम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बबीता मैडम सांगवान की तर्ज पर ही लोगों से पढ़े लिखे लोगों को वोट देने की अपील करती हुई नजर आ रही हैं. 

इस वीडियो में बबीता मैम कहती हुई नजर आ रही हैं, ‘बेटा जब भी आप वोट देने जाओ तो तुम्हारे 5 साल की जितनी नौकरियां निकलेंगी सब तुमने इनके हाथ में दे दोगे तो अगर वह व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं होगा तो तुम्हारे सामने बड़ी दिक्कतें आएंगी.’

बबीता मैम ने सभी पार्टियों को घेरा
वायरल वीडियो में बबीता मैम कहती नजर आ रही हैं, ‘दिक्कत यही है कि आखिर वोट किसको दें, क्योंकि यहां पर सभी एक जैसे हैं. पहले यह लगता था कि कांग्रेस अच्छी है लेकिन 2004 से लेकर 2014 तक का हम सबने उनका पीरियड देखा है कि उन्होंने कैसे काम किया, लोग उनसे दुखी थे. हम 2014 से लेकर 2024 तक का इनका पीरियड देख रहे हैं, लेकिन अभी जब चुनाव आएंगे तो इनकी यही पुरानी बाते होंगी.’
 
उन्होंने कहा, ‘आने वाले चुनाव में बीजेपी राम मंदिर की बात करेगी. ये सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे का भ्रष्टाचार बाहर निकालने का काम करेगी. इनमें से कोई नही कहेगा कि मुझे बना दो मैं स्कूल-कॉलेज और अस्पताल सुधार दूंगा. मैं गारंटी लेता हूं कि लोगों को नौकरी दूंगा.’

क्या है करन सांगवान-अनएकेडमी विवाद?
अनएकेडमी में पढ़ाने वाले एक अध्यापक का नाम करन सांगवान था. एक दिन उन्होंने बच्चों को अपने यू-ट्यूब चैनल पर पढ़ाते हुए एक राजनीतिक टिप्पणी कर दी. वह टिप्पणी कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पर अनएकेडमी ने उनके साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर लिया. अनएकेडमी ने कहा, उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, उनके साथ काम करने वाले किसी भी शिक्षक को राजनीतिक टिप्पणी करने की मनाही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *