हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
चंडीगढ़: हरियाणा के निर्वतमान सीएम मनोहर लाल खट्टर आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं चंडीगढ़ में आज हरियाणा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें खट्टर को विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा.
इससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा . बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी (jjp) नेता दुष्यंत चौटाला के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा.
शाह ने कहा,‘हरियाणा में वोटरों के जनादेश के साथ जाते हुए दोनों पार्टियों ने फैसला किया है कि बीजेपी और जेजपी साथ मिलकर सरकार बनाएंगी. मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा जबकि उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा.’ उन्होंने कहा कि गठबंधन जनादेश की ‘‘भावना’’ के अनुरूप है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह और चौटाला के अलावा खट्टर और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे.
बता दें गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना में बीजेपी को 40 सीटें मिलने के बाद से ही पार्टी के शीर्ष नेता सक्रिय हो गए थे. बीजेपी के सीटों का आंकड़ा बहुमत से 6 कम रह गया था. सात निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन की घोषणा की है.