कांग्रेस ने PM मोदी से की मांग, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दिया जाए भारत रत्न

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने अमर शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरू (Rajguru), सुखदेव (Sukhdev) को भारत रत्न देने की मांग की है. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने ट्वीट कर जानकारी दी की उन्होंने भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भारत देने की मांग करते हुए एक चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है.

मनीष तिवारी ने अपना पत्र भी ट्विटर पर शेयर किया है. मनीष तिवारी ने इसके साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने की मांग की है.

मनीष तिवारी ने पत्र में लिखा है भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव ने बिट्रिश राज के खिलाफ संघर्ष और 23 मार्च 1931 को अपने बलिदान से देशभक्तों की पीढ़ियों को प्रेरित किया है. तिवारी ने लिखा है कि अगर संभव हो तो इन तीनों को 26 जनवरी 2020 को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *