भोपाल : अब केरवा-कलियासोत डैम में कब्जों का सर्वे करेंगे 5 विभाग !

अतिक्रमण को लेकर 10 दिन में देंगे रिपोर्ट ….अब केरवा-कलियासोत डैम में कब्जों का सर्वे करेंगे 5 विभाग

केरवा और कलियासाेत के संरक्षण काे लेकर अब सख्त कदम उठने लगे हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में हुई एक हाईलेवल मीटिंग के बाद दाेनाें डेम के बफर एरिया में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों का पता लगाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

दोनों डेम के फुल टैंक लेबल (एफटीएल) से करीब 110 फीट (33 मीटर) के दायरे में आने वाली सभी जमीनों की पड़ताल की जा रही है। सीएस ने 5 अलग-अलग विभागों को इसका जिम्मा दिया है। इसमें जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन, वन विभाग और पर्यावरण विभाग शामिल हैं। सभी को एक साथ सर्वे कर अलग-अलग रिपोर्ट 10 दिन के भीतर देने को कहा है।

विभागों की ये जिम्मेदारी

  • जल संसाधन विभाग : दोनों डेम के एफटीएल की पहचान कर मुनारें बताएगा।
  • राजस्व विभाग : जल संसाधान जो मुनारें बताएगा, उनसे 110 फीट तक की जमीन चिह्नित कर इसका राजस्व रिकाॅर्ड जांचेगा।
  • नगरीय प्रशासन या नगर निगम: सर्वे के दौरान दोनों तालाबों में मिल रहे सीवेज पाइंट और इनके स्रोत की जानकारी जुटाएगा।
  • पर्यावरण विभाग : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को तालाबों के पानी की गुणवत्ता और सभी तरह के प्रदूषण के स्रोतों की पहचान और उनके नियंत्रण का प्लान बनाएगा।
  • वन विभाग : दाेनाें डेम के 110 फीट के दायरे में खाली व सरकारी भूमि पर ग्रीन बेल्ट के विकास का प्लान बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *