नई दिल्ली : पुलिस का सिरदर्द बने मौत के अनसुलझे केस …
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के मामले, दुर्घटनाओं में मौत के अनसुलझे केस पुलिस के लिए बन रहे पहेली
राजधानी की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ ही हादसों में भी लगातार बढ़ोतरी चितांजनक है ही उसपर सबसे अहम बात यह है कि हादसों में हुई मौत के मामलों को सुलझाने की दर 50 प्रतिशत से भी कम है। इस वर्ष एक जनवरी से 15 जुलाई तक हुए सड़क हादसों में 691 लोगों ने अपनी जान गवाई है इसमें 338 मामले ही सुलझाए जा सके हैं।
नई दिल्ली, । राजधानी की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने के साथ ही हादसों में भी लगातार बढ़ोतरी चितांजनक है ही, उसपर सबसे अहम बात यह है कि हादसों में हुई मौत के मामलों को सुलझाने की दर 50 प्रतिशत से भी कम है।
इस वर्ष एक जनवरी से 15 जुलाई तक हुए सड़क हादसों में 691 लोगों ने अपनी जान गवाई है, इसमें 338 मामले ही सुलझाए जा सके हैं। यानी 51 प्रतिशत के करीब मामले सुलझाए नहीं जा सके हैं।
दिल्ली के 10 बड़े ब्लैक स्पॉट
दिल्ली यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सड़क हादसों के अध्ययन के बाद दिल्ली के 10 बड़े ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, यहां पर सुधार कार्य किया जा रहा है।
सड़क हादसे रोकने के लिए किया जा रहा काम ….
सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी मिलकर काम कर रहे हैं और खामियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।