“भारत में टैलेंट की कमी नहीं”
“भारत में टैलेंट की कमी नहीं”:अरबपति इवान लूथरा बोले-दुनिया की निगाहें भारत के बाजार पर है, इज ऑफ डूइिंग बिजनेस समय की जरूरत
भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। बस जरूरत हैं उन्हें दिशा दिखाने की। गेम खेलकर भी पैसा कमाया जा सकता है। दुनिया के काफी देशों में 55 साल से लेकर 5 साल के बच्चे गेमिंग से पैसा कमा रहे हैं। भारत का तो डिविडेंट ही युवा है।
ये बात भास्कर से बात करते हुए 28 साल के अरबपति इवान लूथरा ने कही जो ब्लाक चेन और बिटकाइन की पूरी दुनिया में बादशाह माने जाते हैं। लगभग 250 कंपनियों में निवेश करने वाले इस युवा अरबपति का मानना है कि भारत बिजनेस के लिहाज से बहुत बड़ी मार्केट है। सरकार को इज ऑफ डूइिंग बिजनेस पर थोड़ा सा और लचीला रूख अख्तियार करना चाहिए।
इवान की पैदाइश दिल्ली की है। मगर ब्लाक चेन बिजनेस में कदम रखने के बाद उन्होंने भारत की नागरिकता छोड़ दी। मौजूदा समय में वो मैक्सिको और सेंट किट्स के नागरिक हैं। इवान का नाम फोर्ब्स मैगजीन में 2021 और 2023 में टॉप 30 यंग बिजनेसमैन की लिस्ट में भी रहा था। तकनीक के मामले में अलग-अलग देशों की सरकारें उन्हें अपने यहां मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर बुलाती रहती हैं। इवान पिछले कुछ दिनों से नोएडा में थे।
बिटकाइन की वकालत करते हुए इवान का कहना है कि भारत सरकार को डिजिटल करेंसी जैसे इथेरियम,बिटक्वाइन पर लगाने वाले टैक्स के बारे में थोड़ा सा विचार करना चाहिए। भारत की नागरिकता भले ही छोड़ दी हो मगर ऐंजल निवेशक के तौर पर इवान ने कोविड के दौरान कई भारतीय कम्पनियां में निवेश करके उसे डूबने से बचाया है।
इवान के मुताबिक, आने वाला वक्त NFT (Non fungable Token) का है। विश्वगुरू बनने की तरफ अग्रसर भारतीय अर्थव्यवस्था में भी इसका प्रयोग होना चाहिए, इससे डिजिटल इंडिया की सोच को भी बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आय भी इससे बढ़ेगी