यूनिवर्सिटी का उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास !
सेज यूनिवर्सिटी का उद्देश्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि स्टूडेंट्स का सर्वांगीण विकास: संजीव अग्रवाल पहले
भोपाल। स्टूडेंट प्रोग्रेसिव इंडेक्स सेज यूनिवर्सिटी की यूएसपी है। राष्ट्र का नवनिर्माण हमारा ध्येय है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा हमारा उद्देश्य नहीं है। इस सूत्र वाक्य को आत्मसात करते हुए सब्जेक्ट एक्सपर्ट के साथ मंथन कर नए शैक्षणिक मापदंड बनाए हैं।
स्टूडेंट्स को रोजगार परक स्किल बेस्ड एजुकेशन उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि स्टूडेंट्स जाॅब सीकर के स्थान पर जॉक क्रिएटर बनें। रोजगार के उचित अवसरों की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ मौजूदा समय की जरूरतों के अनुसार सक्षम उद्यमी व प्रोफेशनल्स बनाने के उद्देश्य से और इंडस्ट्री की डिमांड को पूरा करने के लिए सिलेबस डिजाइन किए हैं। यही कारण है कि सेज यूनिवर्सिटी इंदौर व भोपाल आज देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बना चुकी हैं।
प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसी क्यूएस आईजीयूएजीई ने सेज यूनिवर्सिटी को डायमंड रेटिंग दी है। देश की प्रतिष्ठित संस्था एसोचैम द्वारा सेज यूनिवर्सिटी को एकेडेमिक एक्सीलेंस व रिसर्च क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। यह कहना है सेज यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल का। संजीव अग्रवाल से दैनिक भास्कर के साथ हुई विशेष बातचीत के मुख्य अंश…
सवाल- स्टूडेंट्स को एक्सपोजर दिलाने के लिए क्या खास किया जा रहा है?
जवाब- स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल, इंडस्ट्री रेडी लर्निंग व एक्सपोजर के लिए सेज यूनिवर्सिटी ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान से अनुबंध किया है। यूनिवर्सिटी ने विश्व प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाइन से अनुबंध किया है। साथ ही इंटर्नशिप, फील्ड ट्रिप, रोल-प्लेइंग एक्सरसाइज, सिमुलेशन, प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग और ग्रुप एक्टिविटीज नियमित तौर पर होती हैं। इससे स्टूडेंट्स में समस्या सुलझाने की क्षमता और विषय वस्तु की गहरी समझ विकसित होती है।
सवाल – स्टूडेंट्स के समग्र विकास के लिए क्या खास किया जा रहा है?
जवाब -विद्यार्थियों को मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए पढ़ना और रटना नहीं समझना और सही दिशा में सोचना ज्यादा जरूरी है। इसके आधार पर हमने बेसिक सिलेबस तैयार किया है। यूनिवर्सिटी में छात्रों के सर्वांगीण विकास व इंटरेक्टिव लर्निंग पर खास ध्यान दिया जाता है। सेज ग्रुप का 60000 से अधिक एलुमनाई बेस है। 45000 से अधिक स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट हो, 25000 से अधिक स्टूडेंट्स आज सेज ग्रुप के संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। स्टूडेंट को 30 लाख तक के पैकेज ऑफर मिल चुके है।
सवाल- क्वालिटी एजुकेशन को कैसे बरकरार रखेंगे ?
जवाब- सेज ग्रुप की सेज यूनिवर्सिटी मध्य भारत का ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां भारत के नव निर्माण की भावी कर्णधार पीढ़ी को नेक्स्ट लेवल टीचिंग के मापदंड पर शिक्षित किया जा रहा है। फैकल्टी को भी ग्रूमिंग सत्र प्रदान किया जा रहा है। टीम को अपडेट और अपग्रेड करने की यात्रा सेज की एक नियमित विशेषता है
सवाल – यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप स्कीम क्या है?
जवाब- एडवांस कंप्यूटिंग, एग्रीकल्चर, आर्ट्स एंड ह्नियूमैनिटीज, आर्किटेक्चर, कॉमर्स, डिजाइन, जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, परफाॅर्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड लीगल स्टडीज, फार्मास्यूटिकल साइंसेज, बायोलॉजिकल साइंस, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लैंग्वेज में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं।
जल्द ही अर्थ एंड एनवायरमेंट साइंस (पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान) ट्रॉपिकल मीटरोलॉजी समेत अन्य कई नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है। मेधावी स्टूडेंट्स को योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप का प्रावधान भी रखा गया है।