अवैध निर्माण कर रहे थे कॉलोनाइजर, 15 गांवों में होनी है कार्रवाई

ग्रेनो में छह करोड़ की भूमि से हटा अतिक्रमण: अवैध निर्माण कर रहे थे कॉलोनाइजर, 15 गांवों में होनी है कार्रवाई
ग्रेनो प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द के खसरा संख्या 371 और 372 पर करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके वहां पर कॉलोनाइजर अवैध निर्माण करा रहे थे। अतिक्रमण को हटाते हुए जमीन को खाली करा दिया गया है।
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर
प्राधिकरण ने अधिसूचित और किसान आबादी के लिए आरक्षित की गई जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार की है। इसमें प्राधिकरण ने 15 गांवों में 50 से अधिक खसरे चिह्नित किए हैं। बुधवार को इस अभियान की पहली कार्रवाई खोदना खुर्द गांव में हुई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने करीब 6 करोड़ की तीन हजार वर्गमीटर जमीन को कॉलोनाइजर से मुक्त कराया है।
दरअसल, पिछले कई माह से प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद था, लेकिन अब प्राधिकरण ने इसे शुरू कर दिया है। ग्रेनो प्राधिकरण के वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि खोदना खुर्द के खसरा संख्या 371 और 372 पर करीब तीन हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके वहां पर कॉलोनाइजर अवैध निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण ने बुधवार को दोनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाते हुए उक्त जमीन को खाली करा दिया है।

उन्होंने बताया कि जमीन की कीमत का करीब 6 करोड़ रुपये का आकलन किया जा रहा है। प्रबंधक रामकुमार व सहायक प्रबंधक राजेश के साथ प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों और सूरजपुर पुलिस के सहयोग से जेसीबी से करीब दो घंटे में इसे साफ कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र और किसानों को दिए जाने वाले छह फीसदी आबादी भूखंडों के लिए कुछ जमीन को आरक्षित किया गया था, मगर वहां पर कॉलोनाइजर अवैध निर्माण कर रहे हैं तो कुछ जगहों पर गांव के लोगों ने भी कब्जा कर रखा है। ऐसे 15 गांवों में 50 से अधिक नंबरों पर अतिक्रमण हटाने की सूची बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *