महाराष्ट्र LIVE: BMC में शिवसेना को दिया अपना समर्थन वापस ले सकती है BJP

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के बीच सरकार गठन को लेकर बात बनती दिख रही है. सोमवार सुबह हुए घटनाक्रम ने इस संभावना को और मजबूत किया है. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. वहीं एनसीपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. सावंत ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.

सूत्रों का कहना है कि शिवसेना सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. नई सरकार में उसकी सहयोगी होगी एनसीपी.  सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शिवसेना के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. एनसीपी नेता अजीत पवार को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. इस सरकार को समर्थन करने के एवज में कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जा सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *