हमास के हत्यारों ने मचाया कत्लेआम, काट डाले 40 बच्चों के सिर !
हमास के हत्यारों ने मचाया कत्लेआम, काट डाले 40 बच्चों के सिर, गांव बना कब्रिस्तान
इजराइल में गाजा सीमा से सटे गांव कफर अजा में हमास के आतंकियों ने 48 घंटे तक तांडव मचाया, यहां कई लोगों को हत्यारों ने उनके बिस्तर पर ही मौत की नींद सुला दी. क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए आतंकियों ने 40 बच्चों को सिर काटकर मौत के घाट उतारा, अब यह गांव इजराइली सेना के कब्जे में है, लेकिन यहां के हालात किसी कब्रिस्तान से कम नहीं हैं.
इजराइल में हमास के आतंकियों ने क्रूरता की इंतेहा कर दी, इन हत्यारों को उन दुधमुंहे बच्चों पर भी दया नहीं आई जिन्हें गोद में लेकर उनकी माताएं जिंदगी की भीख मांग रही थीं, गाजा सीमा के पास कफर अजा में हमास के लड़ाकों ने दो दिन तक आतंक मचाया, इजराइल के सैनिकों ने जब तक गांव पर वापस कब्जा किया तब तक बहुत देर हो चुकी थी, गांव कब्रिस्तान में बदल चुका था. यहां मरने वालों में 40 बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें सिर काटकर मारा गया था.
अंधाधुंध चलाईं गोलियां, 48 घंटे तक मचाया आतंक
कफर अजा गांव में हमास के आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, यहां जलते हुए घर उस तांडव को बयां कर रहे हैं जो आतंकियों ने यहां मचाया. द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां शवों को घरों से निकालने में जुटे सैनिक भी फफककर रोते नजर आए. यहां कई घर ऐसे भी हैं जिनमें लोगों को जिंदा जला दिया गया. गांव में सैनिकों ने 40 बच्चों के शव बाहर निकाले, अभी भी वहां शवों की गिनती की जा रही है. अब तक गांव में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.
हमास को मिटा देंगे हम
इजराइली वित्त मंत्री नीर बरकत ने कफर अजा गांव की घटना पर कहा कि हम हमास को मिटा देंगे, उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमास ने हमारे 40 बच्चों को मौत के घाट उतारा है, लोगों को जिंदा जलाया है, हम उन सबका बदला लेंगे. जो भी हमास के समर्थन में आएंगे हम उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे. मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि कोई हमास के आतंकियों को शरण देता है तो वह भी अपनी जान खतरे में डाल रहा है.
यह युद्ध नहीं नरसंहार है
कफर अजा गांव में इजराइली सेना के मेजर जनरल इताई वेरुव ने आतंकियों की क्रूर हिंसा के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि कैसे यहां लोगों की उनके घरों में बिस्तर पर ही उनकी हत्या कर दी गई. वह कहते हैं कि यह युद्ध नहीं नरसंहार है, यहां मैंने जो देखा वह अपने जीवन में कभी नहीं देखा. यहां वो हुआ जो कभी यूरोप में हुआ था, जिसके किस्से अपने दादा-दादी से सुन रखे थे.
नाजियों की याद दिलाता है ये नरसंहार
कफर अजा गांव के घरों में फर्श पर खून के निशान भी यहां मचे तांडव की गवाही दे रहे हैं, कहीं रसोई में खून ही खून है तो कहीं दीवारों पर गोलियां के निशान, द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक गांव में पहुंचे सैनिक भी मौत का ये मंजर देखकर खुद को संभाल नहीं पाए. एक सैनिक ने तो यहां तक कह दिया कि ये नरसंहार उसे नाजियों की याद दिलाता है.