अम्बरीष को हथियारों का शौंक, नेता प्रतिपक्ष करोड़ों के मालिक !

लहार के बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी की संपत्ति का ब्यौरा ..
अम्बरीष को हथियारों का शौंक, पत्नी के पास महंगी कारें, नेता प्रतिपक्ष करोड़ों के मालिक

​​​​​​​पहले जानते है बीजेपी प्रत्याशी की संपत्ति

बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा से ज्यादा की संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। बीजेपी प्रत्याशी का व्यापार ट्रांसपोर्ट है। वहीं उनकी पत्नी का गल्ला का व्यापार है। बीजेपी प्रत्याशी द्वारा दिए गए शपथ पत्र में नकदी 4 लाख 10 हजार और पत्नी के पास आठ लाख रुपए बताए हैं। उनके व उनकी पत्नी के पास करीब 25 लाख रुपए का सोना और चांदी के जेवर हैं। अम्बरीष शर्मा के पास तीन लाइसेंसी हथियार है। वे सुरक्षा की दृष्टि से अपने पास हमेशा हथियार रखते है जिनकी कीमत चार लाख है।

लहार विधानसभा की महंगी कारें

बीजेपी के प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा की पत्नी के पास भिंड जिले की सबसे महंगी कार है। उनके पास इनोवा क्रस्टा है जिसकी कीमत 25 लाख है। वहीं मर्सटिज आरसी बेज की कीमत 1 करोड 40 लाख और हौंडा एविएटर आरसी की कीमत 35 लाख है। वहीं अम्बरीष 42 लाख कीमत की जीप आरसी में सवार होकर चलते है।

अम्बरीष शर्मा व उनकी पत्नी के अलग-अलग कंपनियों में 43 लाख के आसपास का निवेश है। बीजेपी प्रत्याशी के पास चल अचल संपत्ति करीब 64 लाख 12 हजार और पत्नी के करीब 2 करोड़ 47 लाख 53 हजार की है।

पांच साल पहले की संपत्ति का ब्यौरा

बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा वर्ष 2018 में बीएसपी से विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे तब उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में एक डेढ़ लाख कीमत का हथियार बताए थे। वहीं, पत्नी और स्वयं के निवेश की राशि 45 लाख दर्शाई थी। इसके अलावा पत्नी के नाम एक इनोवा क्रिस्टा कार 25 लाख कीमत की थी। स्वयं के पास पचास व पत्नी के पास 2 सौ ग्राम साेना होना दर्शाया था। इसके अलावा अन्य संपत्ति दर्शाई थी।

नेता प्रतिपक्ष की संपत्ति का ब्यौरा

लहार विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दिए गए शपथ पत्र में बताया है कि वे कृषक है। पत्नी की आय किराया व खेती है। उनके पास नकदी 3 लाख 35 हजार, पत्नी पर 2 लाख 43 हजार है। नेता प्रतिपक्ष पर दो हथियार है जिनकी कीमत 28 हजार। उनके पास 50 तोला सोना 36 लाख 58 हजार कीमत का और पांच किलो चांदी वहीं पत्नी पर 35 तौला सोना जिसकी कीमत 24 लाख 90 हजार कीमत का मारूति शिफ्ट डिजायर कार कीमत नौ लाख रुपए। सवा दो लाख के कृषि उपकरण। डॉ गोविंद सिंह व उनकी पत्नी पर चल संपत्ति 96 लाख नौ हजार रुपए की है। 2.50 करोड़ की जमीन स्वयं के नाम और पत्नी के नाम 30 लाख की खेती की जमीन है। लहार में डॉ गोविंद सिंह के पास मकानख, दुकानें, भोपाल में तीन आवास है जिसमें एक आवंटित है। पत्नी के पास ग्वालियर में दो आवास है।नेता प्रतिपक्ष की खेती मड़ोरी, लहार, नानपुरा कीरतपुरा छिवावली मौजे में हैं। इनके व उनकी पत्नी के पास ग्वालियर भोपाल, भिंड व लहार में आवास हैं।

पांच साल पहले की संपत्ति

डॉ गोविंद सिंह ने पांच साल पहले वर्ष 2018 में शपथ पत्र दिया था। उन्होंने बताया था कि उनके पास नकदी एक लाख 64 हजार व उनकी पत्नी के पास 2 लाख 53 हजार है। डॉ गोविंद सिंह के नाम मारूति शिफ्ट डिजाइर कार जिसकी बाजार कीमत 9 लाख 16 हजार से अधिक थी। डॉ गोविंद सिंह के पास करीब 18 लाख 52 हजार कीमत का 51 तौला सोना है। वहीं चांदी पांच किलो है। पत्नी के पास सोना 35 तोला है जिसकी कीमत 12 लाख 78 हजार रुपए है। नेता प्रतिपक्ष के पास भी तीन हथियार 71 हजार 2 सौ चालीस कीमती है। नेता प्रतिपक्ष के पास खेती की जमीन मड़ोरी, लहार, नानपुरा कीरतपुरा छिवावली मौजे में हैं। इनके पास ग्वालियर भोपाल, भिंड व लहार में आवास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *