एजुकेशन हब में गांजा, शराब और विदेशी ड्रग्स के बाद ‘सर्पदंश’
एक और दंश… एजुकेशन हब में गांजा, शराब और विदेशी ड्रग्स के बाद ‘सर्पदंश’
एजुकेशन हब में गांजे की तस्करी से शुरू हुआ नशे का काला कारोबार विदेशी मादक पदार्थ की तस्करी के बाद स्नेक वेनम (सांप के जहर का नशा) तक पहुुंच गया है। जिले में रेव पार्टी में विदेशी महिलाओं, मॉडल के शिरकत करने और विदेशी ड्रग्स के पहले भी खुलासे होते रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर में रेव पार्टियों के अलावा दो ड्रग्स फैक्टरियों का भी खुलासा इसी वर्ष मई में हुआ था। ड्रग्स फैक्टरियां लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में चल रहीं थीं। इससे पहले भी यहां ड्रग्स फैक्टरियों का खुलासा हो चुका है। गौतमबुद्ध नगर में गांजा तस्करी का भी अवैध धंधा बड़े स्तर पर चल रहा है। शुरूआत में यहां केवल गांजा और शराब तस्करी बड़े स्तर पर होती थी।
पुलिस के लिए आसान नहीं रहा पूरा नेटवर्क तोड़ना
रेव पार्टियों का खुलासा हो या फिर ड्रग्स फैक्टरियों का भंडाफोड़। शुरुआती कार्रवाई के बाद पुलिस का मास्टर माइंड तक पहुंचना और पूरा नेटवर्क तोड़ना आज भी चुनौती है। पूर्व में पकड़ी गई रेव पार्टियों से लेकर मई में पकड़ी गईं दो ड्रग्स फैक्टरियों के मास्टर माइंड अभी तक पुलिस के लिए चुनौती बने हैं।