मिलावट पर कोर्ट की फटकार, कहा, पब्लिक सर्वेंट हो खुराफात बंद करो
मिलावट पर कोर्ट की फटकार, कहा, पब्लिक सर्वेंट हो खुराफात बंद करो
Gwalior Court News: आप पब्लिक सर्वेंट हो, यह खुराफाती काम बंद कर दो। आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाते हो। यह ही नहीं पता कहां, क्या हो रहा है, कहां नकली मावा बिक रहा है, कहां नकली दूध बिक रहा है।
- कोर्ट ने की खाद्य सुरक्षा विभाग तल्ख टिप्पणी
- कोर्ट ने कहा आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाते हो। यह ही नहीं पता कहां, क्या हो रहा है, कहां नकली मावा बिक रहा है, कहां नकली दूध बिक रहा है
ग्वालियरआप पब्लिक सर्वेंट हो, यह खुराफाती काम बंद कर दो। आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाते हो। यह ही नहीं पता कहां, क्या हो रहा है, कहां नकली मावा बिक रहा है, कहां नकली दूध बिक रहा है। यह बात हाईकोर्ट की युगल पीठ के जस्टिस रोहित आर्या ने मिलावट के मामले में लगी याचिका की अवमानना के केस में सुनवाई के दौरान भिंड के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कही। उन्होंने सुनवाई के दौरान भिंड जिले की रिपोर्ट पर नजर डाली तो मालूम हुआ कि वहां पोटाश, लिक्विड डिटर्जेंट, रिफाइंड, पाम आइल और आरएम केमिकल से मिलावटी दूध और मिल्क प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए साथ ही अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी को निर्देश दिए कि जिलों के कलेक्टरों को जांच और निरीक्षण के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया जाए। हाईकोर्ट को यह पूरा मिलावटी दूध और मिल्क प्रोडक्ट हर हालत में ब्लाक करना है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 9 नवंबर को होगी।
यह था याचिका का मामला
उमेश कुमार बोहरे ने हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में ग्वालियर चंबल संभाग में सक्रियता से चल रहे मिलावट के कारोबार को लेकर याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई हुई और सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन मुख्य सचिव ने कुछ नहीं किया। इसके बाद इस मामले में अवमानना दायर की गई।
आर्डर निकलने के बाद कार्रवाई
हाईकोर्ट ने भिंड के फूड सेफ्टी आफिसर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने वर्षो में आपने जो भी सैंपल किए हैं उसमे सिर्फ यही कहा है कि मानक के अनुरूप हैं। जैसे ही इस मामले में आर्डर जारी हुआ वैसे ही कार्रवाई शुरू हो गई। यह तो झूठ बोलने की पराकाष्ठा है। कोर्ट ने उन केमिकलों के बारे में भी बात करते हुए चिंता जताई जिनकी मदद से यह पूरा जहर तैयार किया जा रहा है।