रूस से युद्ध में जेलेंस्की की सेना को बड़े पैमाने पर नुकसान !
रूस से युद्ध में जेलेंस्की की सेना को बड़े पैमाने पर नुकसान, 2022 से अब तक 30 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत
फरवरी 2022 से अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में 30000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन के एक नागरिक समूह ने ये जानकारी दी है। इतिहासकार यारोस्लाव टाइनचेंकों और स्वयंसेवक हरमन शापोवालेंको ने यूक्रेन के जर्नल में ये बात लिखी है। जर्नल में कहा गया है कि शापोवालेंको की बुक आफ मेमोरी प्रोजेक्ट ने ओपन सोर्स का इस्तेमाल करते हुए 24500 मौतों की पुष्टि की है।
मौत के आंकड़े में सुधार की गुंजाइश
जर्नल में कहा गया है कि शापोवालेंको की बुक ऑफ मेमोरी प्रोजेक्ट ने ओपन सोर्स का इस्तेमाल करते हुए 24,500 मौतों की पुष्टि की है। मौतों के वास्तविक आंकड़े इससे अधिक हो सकते हैं, क्योंकि 15,000 सैनिकों को लापता की सूची में डाला गया है। हो सकता है कि इनमें से कई सैनिकों की मौत हो चुकी हो।
बता दें कि यूक्रेन अपने सैनिकों की मौत को गोपनीय रखता है और अधिकारियों का कहना है कि सैनिकों के मौत के आंकड़ों का खुलासा करने से उसे नुकसान हो सकता है। न्यूयार्क टाइम्स की अगस्त की एक रिपोर्ट में अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से यूक्रेन में मौतों की संख्या करीब 70,000 बताई गई थी।
1:3 का अनुपात मानते हुए लेखकों का अनुमान है कि एक लाख सैनिक घायल हुए हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने रायटर्स को बताया कि वे इन आंकड़ों पर टिप्प्णी नहीं कर सकते।