सात डबल डेकर बस सीज, 43 के चालान …

सात डबल डेकर बस सीज, 43 के चालान:कल दो बसों में लगी थी आग, नहीं मिला फिटनेस, सवारी थी ओवरलोड
  • अभियान चलाकर बसों को चालान और उनको सीज करती यातायात पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की टीम - Dainik Bhaskar
अभियान चलाकर बसों को चालान और उनको सीज करती यातायात पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग की टीम
अनफिट मिलने पर बस को सीज किया गया ।
अनफिट मिलने पर बस को सीज किया गया ।

सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर पर संयुक्त अभियान चलाकर प्राइवेट यात्री वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर (ओवरलोड) चलने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम, संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात निरीक्षक एवं यातायात कर्मियों द्वारा सघन चैकिंग की गई। अभियान चलाकर कुल 07 बस वाहनों (डबल डेकर) के विरूद्ध सीज की कार्यवाही व 43 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।

बसों को सीज किया गया इस बस में ओवर सवारियां थी
बसों को सीज किया गया इस बस में ओवर सवारियां थी

अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोड होने और फिटनेस नहीं होने की वजह से बसों में शॉट सर्किट हो रहा है। ये बसें बंद होती है। इसलिए इसमें तेजी से आग फैली है। ग़नीमत रही कि कल दो बसों में आग लगी उसमे कोई हताहत नहीं हुआ। अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान यातायात पुलिस ने प्रमुख बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *