भिंड कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण !

भिंड कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण:ओपीडी से अनुपस्थित चार चिकित्सा अधिकारियों को थमाए नोटिस

भिण्ड जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहुंचे। वे, ओपीडी पहुंचे जहां चार चिकित्सक गायब मिले। चिकित्सकों को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और चार चिकित्सकों को नोटिस थमाया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष नैक्या, डॉ. हिमांशु बंसल, पीजीएमओ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीएन सोनी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमती रश्मि उपाध्याय अपनी-अपनी ओपीडी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। जबकि सभी की ओपीडी ड्यूटी थी, जिसमें सभी को ओपीडी में बैठकर कार्य करना चाहिये था। उक्त लापरवाही से ओपीडी में आए मरीज एवं उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष नैक्या, डॉ. हिमांशु बंसल, पीजीएमओ चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीएन सोनी, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि उपाध्याय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि आप सभी अपनी-अपनी ड्यूटी से क्यों अनुपस्थित थे। इस संबंध में सभी अपना–अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाये। यदि आपका उत्तर समयसीमा में प्राप्त नहीं हुआ तो यह मानकर कि आपको आपके पक्ष में कुछ नहीं कहना है या संतोषप्रद न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई निर्णय लेते हुए कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *