आज ही के दिन पहली बार महिलाओं ने डाला था वोट !

 लंबे संघर्ष के बाद आज ही के दिन पहली बार महिलाओं ने डाला था वोट, जानिए 28 नवंबर से जुड़ी बड़ी बातें
23 November History: वुमंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन और इसकी नेता केट शेपर्थ के लंबे संघर्षों के बाद 28 नवंबर 1893 को न्यूजीलैंड में हुए आम चुनावों में महिलाओं को वोट डालने का हक मिला था.
History of 28 November: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में महज एक दिन बचा है. 30 नवंबर को यहां मतदान होगा. वोटिंग से पहले ही तेलंगाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यहां महिला वोटर पुरुषों की तुलना में अधिक हैं. यानी वोटर के लिहाज से महिला आगे हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी लेटेस्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक, तेलंगाना में मतदाताओं की संख्या 3,26,18,205 है. इनमें से पुरुष वोटर 1,62,98,418 और महिला मतदाता 1,63,01,705 हैं.

बात महिलाओं की हो रही है तो मतदान से पहले आज की तारीख (28 नवंबर) भी इनके लिए काफी खास है. 28 नवंबर 1893 को ही न्यूजीलैंड में महिलाओं ने पहली बार मतदान किया था. वुमंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन (WCTU) की अगुवाई में महिलाओं को इस अधिकार के लिए 13 साल तक आंदोलन करना पड़ा था.

82 प्रतिशत महिलाओं ने किया था मतदान

वुमंस क्रिश्चियन टेम्परेंस यूनियन (WCTU) और इसकी नेता केट शेपर्थ के संघर्षों के बाद 28 नवंबर 1893 में न्यूजीलैंड में हुए आम चुनावों में महिलाओं को वोट डालने का हक मिला. तब 82 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. इस आंदोलन के दौरान शेपर्थ ने 32 हजार महिलाओं से एक पिटीशन पर साइन करवाया था.

आज ही के दिन इंद्राणी सिंह ने हासिल की थी ये उपलब्धि

एक और मामले में आज का दिन महिलाओं के नाम है. 28 नवंबर 1996 में आज ही के दिन भारतीय मूल की इंद्राणी सिंह ने एयरबस A-300 विमान को उड़ाकर इतिहास बनाया था. वह ऐसा करने वाली पहली महिला थीं.

मार्ग्रेट थैचर ने 28 नवंबर को दिया था इस्तीफा

28 नवंबर और महिलाओं की कामयाबी का सिलसिला यहीं रुकता नजर नहीं आ रहा है. आज ही के दिन 1990 में ब्रिटेन की ‘आयरन लेडी’ के नाम से मशहूर पहली महिला प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर (Margaret Thatcher)  ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा था. वह 11 साल तक ब्रिटेन की पीएम रहीं.

28 नवंबर से जुड़ी कुछ और घटनाएं

  • 1660: लंदन में 28 नवंबर को द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ.
  • 1676: बंगाल की खाड़ी के तट पर पूर्वी भारत के महत्वपूर्ण बंदरगाह पुड्डचेरी पर फ्रांसीसियों का कब्जा.
  • 1814: द टाइम्स ऑफ लंदन को पहली बार ऑटोमैटिक प्रिंट मशीन से छापा गया.
  • 1821: पनामा ने स्पेन से आजाद होने की घोषणा की.
  • 1912: इस्माइल कादरी ने तुर्की से अल्बानिया के आजाद होने की घोषणा की.
  • 1954: महान भौतिकशास्त्री एनरिको फर्मी का निधन हुआ.
  • 1956: चीन के प्रधानमंत्री चाऊ एन लाई भारत दौरे पर आए.
  • 1962: बंगाल के प्रसिद्ध दृष्टिहीन गायक केसी डे का निधन.
  • 1966: डोमनिकन रिपब्लिक ने संविधान अपनाया.
  • 1997: प्रधानमंत्री इंद्रकुमार गुजराल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.
  • 2012: सीरिया की राजधानी दमिश्क में दो कार बम धमाकों में 54 की मौत हुई और 120 घायल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *