नोएडा में घर खरीने से पहले जान लें, क्या हैं उत्तर प्रदेश सरकार के नियम
नोएडा में घर खरीने से पहले जान लें, क्या हैं उत्तर प्रदेश सरकार के नियम
Noida Property: जब भी आप किसी शहर में घर खरीदें तो कुछ दस्तावेजों के बारे में आपको सटीक जानकारी होनी चाहिए. अगर आप नोएडा में घर खरीद रहे हैं जो आपको इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
1. संपत्ति प्रमाणपत्र- ग्राहक को संपत्ति के मालिकाने का प्रमाणपत्र, खसरा, खतौनी, और कच्चा मालीकाना पत्र की जांच करनी चाहिए.
2. खरीददार का पहचान प्रमाण- खरीददार को अपनी पहचान के रूप में वैध पहचान प्रमाण (Aadhar Card, Voter ID, PAN Card) की आवश्यकता होती है.
3. संपत्ति के मालिक की पहचान प्रमाण- संपत्ति के मालिक को भी अपनी पहचान के रूप में वैध पहचान प्रमाण (Aadhar Card, Voter ID, PAN Card) की आवश्यकता होती है.
4. स्वीकृति पत्र- निवेश परियोजनों के लिए, स्वीकृति पत्र या अनुमति पत्र की जांच करनी चाहिए, जो स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रदान की गई हो.
5. समझौता पत्र- खरीददार और विक्रेता के बीच समझौता पत्र (Agreement Deed) तैयार करना होता है, जिसमें नियमित और सटीक विवरण होना चाहिए.
6. रजिस्ट्री और खाता खत- संपत्ति की रजिस्ट्री और स्थानीय निगम या पंचायत के खाता खत की जांच करनी चाहिए.
7. बैंक लोन के लिए अनुमति पत्र- यदि खरीददार बैंक ऋण का आवेदन कर रहा है, तो बैंक लोन के लिए आवश्यक अनुमति पत्र की भी आवश्यकता हो सकती है.
8. जुर्माना और टैक्स- संपत्ति की खरीद पर लागू होने वाले जुर्माने और टैक्स की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.
9. पैसे की वसूली का तरीका- खरीददार को यह भी देखना चाहिए कि पूरे लेन-देन के लिए कैसे और किस तरीके से पैसे देने होंगे.