मालनपुर होगा गुलजार,जल्द शुरू होंगी 35 नई औद्योगिक इकाइयां !

मालनपुर होगा गुलजार,जल्द शुरू होंगी 35 नई औद्योगिक इकाइयां, हजारों को मिलेगा रोजगार

औद्योगिक क्षेत्र की 15 कंपनियों में काम हो चुका है पूर्ण, फरवरी में हो सकती हैं चालू

औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। क्षेत्र में आइआइडीसी ने 35 नवीन इकाइयों को मंजूरी दी है। जिसमें से 22 कंपनियों का कार्य तेजी से चल रहा है और 15 फरवरी तक चालू हो सकती हैं। इन इकाईयों के स्थापित होने से हजारों क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। कंपिनयों में 70 फीसदी जिले के बेरोजगार युवाओं को भर्ती किया जाएगा।

मालनपुर. आइआइडीसी के उप महाप्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने बताया मालनपुर में एक सैकड़ा से अधिक इकाइयों को बंद हो गई हैं। इनकी कमी पूरी करने के लिए नवीन लघु इकाइयों को चालू कराया जा रहा है। इन नवीन कंपनियों का भूमिपूजन कर काम शुरू करा दिया है। 15 फैक्ट्री में बिजली का कनेक्शन भी हो गया है। कुछ कंपनियां इसी महीने चालू हो सकती हैं जबकि फरवरी माह के अंत तक पहले चरण की 22 इकाइयों को चालू कराया जा सकता है। विभाग द्वारा कंपनी मालिकों के साथ हर प्रकार का सहयोग कर उन्हें सहूलियतें दी जा रही हैं।

200 कंपनी हैं संचालित, 100 में लगा ताला मालनपुर में 300 कंपनी संचालित थीं, लेकिन उद्योगपतियों को सुविधाएं न मिलने के कारण वह धीरे-धीरे अपना कारोबार समेटने लगे। पिछले दस साल में 100 से अधिक फैक्ट्री मालनपुर में बंद हुई हैं। जिससे क्षेत्र के युवाओं में नाराजगी है। नवीन उद्योग लगने से एक बार फिर लोगों की उम्मीद लौटने लगी है। जिले के 3 हजार से अधिक युवा मालनपुर में ठेका व नियमित पद्धति पर काम कर रहे हैं। इन इकाइयों में ज्यादातर लोकल के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। नवीन इकाइयों में बड़े उद्योग भी शामिल हैं।

फिर से घूमेगा विकास का पहिया

स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलने के साथ ही मालनपुर में फिर से रौनक लौट आएगी। नगरीय क्षेत्र फिर से विकास की ओर बढ़ेगा। जिले के अलावा बाहर से युवा बड़ी संख्या में रोजगार प्राप्त कर मालनपुर में रह रहे हैं। लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि धीरे-धीरे उद्योग पलायन कर रहे हैं लेकिन इस वर्ष नए लघु उद्योग आने से उद्योगपतियों में भी भरोसा जागा है कि मालनपुर में ही कारखाना चलाना है।

फैक्ट फाइल

300 उद्योग मालनपुर में लगाए गए थे।

200 इकाइयां वर्तमान में संचालित हैं।

03 हजार से अधिक युवाओं को मिला है रोजगार।

35 इकाइयों में जल्द शुरू होगा उद्योग।

70 फीसदी लोकल व 30 फीसदी बाहर के युवाओं को मिलेगा रोजगार।

औद्योगिक क्षेत्र में यह कंपनियां होंगी विकसित

नवीन इकाइयों में नैनो फर्टिलाइजर यूरिया बनने वाली उद्योग इकाई टीआरजे इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड घिरोंगी मालनपुर, श्रीहरि कृपा ट्रेडर्स घिरौंगी मालनपुर, एस्पायर इंजीनियर्स घिरौंगी मालनपुर, एज़ इंटरप्राइजेज घिरोंगी मालनपुर, फार्मेटा एग्रीटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड घिरोंगी मालनपुर, शशी प्रभा क्रान्तियां घिरोंगी, महिंद्रा पॉलिमर मालनपुर, देवकवि हाइड्रोलिक एंड इंजीनियरिंग मालनपुर, मां कैलादेवी मेटल प्राइवेट लिमिटेड घिरोंगी मालनपुर, उत्कृष्ट हाई टेक कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर, जेके ट्रेडिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी घिरोंगी मालनपुर, इवोल्वेटेक इंडस्ट्रीज घिरोंगी मालनपुर, एच एंड एस एसोसिएट्स घिरोंगी, आईआरआर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड घिरोंगी मालनपुर, पैक्रालिक स्ट्रैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड मालनपुर, टोडो टोयस उद्यान लहरिया घिरोंगी मालनपुर, तोमर कलर्स प्राइवेट लिमिटेड, वीएस इंटरप्राइजेज फूड पार्क, वीएनएस सॉल्यूशंस घिरौंगी मालनपुर, ममता इंटरप्राइजेज घिरौंगी मालनपुर, आर्यन मिराई इंडस्ट्रीज एलएलपी घिरोंगी, फ्लोनेक्स ऑयल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड घिरोंगी शामिल हैं।

मालनपुर में नवीन उद्योगों का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कुछ फैक्ट्री बनकर तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें इसी माह चालू करवाएंगे। क्षेत्र के लोगों रोजगार भी दिलाया जाएगा।

अमित कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक, आइआइडीसी मालनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *