प्याज की कीमतों पर देश में हल्ला

नई दिल्ली: प्याज (Onion) की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी पर सड़क से संसद तक में हल्ला मचा हुआ है. जनता बेहाल है तो विपक्ष सरकार को घेर रही है, वहीं सरकार के मंत्रियों ने कीमतों पर लगाम लगाने में हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इस मोर्चे को संभाल लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्याज (Onion) को लेकर बनाए गए मंत्रिसमूह और अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर प्याज (Onion) के बढ़ते दाम को थामने के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों को जायजा लिया.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि गृहमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिसमूह की बैठक हुई, जिसमें प्याज (Onion) के बढ़ते दाम को थामने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों पर चर्चा हुई. सूत्र ने बताया कि बैठक में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री के सलाहकार पी. के. सिन्हा शामिल थे.

देश में प्याज (Onion) और दाल की स्थिति को लेकर यह बैठक बुलाई गई इस बैठक में हालांकि कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर रामविलास पासवान को भी रहना था और साथ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी बैठक में रहना था, लेकिन रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने के चलते वह बैठक में शामिल नहीं हो सके. वहीं निर्मला सीतारमण की राज्यसभा में ड्यूटी होने के कारण हुई बैठक में नहीं शामिल हो सकीं, क्योंकि राज्यसभा में उनका जवाब चल रहा था, लेकिन तकरीबन 1 घंटे तक चली इस बैठक में सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है इसमें सरकार की तरफ से यह तय किया गया है कि देश में दाल और प्याज (Onion) की कीमतों को लेकर सरकार साप्ताहिक समीक्षा करेगी. हालात पर नजर बनाए रखेगी कि ज्यादा दाम ना दाल के बड़े और ना ही प्याज (Onion) के. सरकार ने इस बैठक में तय किया है कि आगे प्याज (Onion) की स्थिति को लेकर स्टॉक बढ़ाया जाए कैसे हालात से सांपों को भी किस तरह से नियंत्रण रखा जाए इस पर चर्चा हुई.

गौरतलब है कि देश में प्याज (Onion) के दाम में लगातार हो रही वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए किए जाने वाले उपायों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह का गठन किया गया है.

केंद्र सरकार ने देश में प्याज (Onion) की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को थामने के लिए प्याज (Onion) का आयात करने के साथ-साथ उत्पादक प्रदेशों में किसानों से सीधे प्याज (Onion) खरीदकर बिक्री केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.

सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य प्रदेशों में जहां प्याज (Onion) की नई फसल आ रही है, वहां सरकारी एजेंसी नैफेड के जरिए किसान से सीधे प्याज (Onion) की खरीद की जाएगी. इसके अलावा, विदेशों से आने वाले प्याज (Onion) राज्यों को त्वरित गति से मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है.

प्याज (Onion) पर निर्मला के बयान की ट्विटर पर उड़ी खिल्ली
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्याज (Onion) के मुद्दे पर संसद में जो बयान दिया, उस पर अगले दिन गुरुवार को ट्विटर यूजर्स ने मीम्स और मजेदार टिप्पणियां पोस्ट कर खूब चटखारे लिए. वित्तमंत्री ने कहा था, ‘मेरे घर में कोई प्याज (Onion) और लहसुन खाता ही नहीं.’ वित्तमंत्री पर कटाक्ष करते हुए पूर्व वित्तमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने पूछा कि क्या उन्होंने इसके बजाय एवाकाडो खाया?

ट्विटर पर प्याज (Onion) की कीमतों को लेकर हैशटैग के साथ 9,793 ट्वीट्स देखे गए, जो ट्रेंड हुए. जबकि निर्मला सीतारमण को 7,990 ट्वीट मिले. एक यूजर ने एक ऐसा वीडियो साझा किया, जिसमें एक आदमी खाना खाते समय लटकते हुए प्याज (Onion), लहसुन और टमाटर को खाने के बजाय महज चाटते हुए नजर आ रहा है.

एक अन्य यूजर ने निर्मला और उनकी कैबिनेट सहयोगी स्मृति ईरानी की एक तस्वीर साझा की. यह तस्वीर तब की थी, जब केंद्र में उनकी पार्टी विपक्ष में थी और वह ईंधन की बढ़ती कीमतों पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.

एक पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में प्याज (Onion) से भरी एक टोकरी दिखाई दी. इसके साथ लिखा था, ‘आज, भारतीय प्याज (Onion) अमेरिकी डॉलर से अधिक मजबूत है.’

इसके अलावा एक व्यक्ति ने बॉलीवुड फिल्म के एक दृश्य को साझा किया, जिसमें एक अमीर परिवार मस्ती करते हुए दिखाई देता है. इसके साथ में टिप्पणी की गई, ‘प्याज (Onion) विक्रेता के साथ मोलभाव की बहस को सफलतापूर्वक जीतने के बाद एक दक्षिणी दिल्ली परिवार.’

एक ट्वीट के जरिए निर्मला के बयान पर मजेदार तरीके से कटाक्ष किया गया. इसमें एक काल्पनिक प्रश्न बनाते हुए लिखा गया- आम आदमी : दिल्ली में हवा बहुत प्रदूषित है. वित्तमंत्री : मैं अधिक हवा में सांस नहीं लेती. इसके बाद ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसी तरह का आपका बयान था मैम!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *