भिंड : चार माह में रेत माफिया ने पुलिस पर दूसरी बार किया हमला ?
चार माह में रेत माफिया ने पुलिस पर दूसरी बार किया हमला
पुलिस पर हिलगवां के भरका में हुए हमले के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई, 14 नामजद और 10 अज्ञात पर केस …
मछंड चौकी पुलिस पर हिलगवां केभरका में हुए हमले के बाद पुलिस एक्शन के मोड में आ गई है।बुधवार के दिन लहार एसडीओपीरविंद्र बिलावल ने 70 से अधिकपुलिस ने आरोपियों के गांव मेंदबिशें दी। लेकिन आरोपियों कापता नहीं चला। हालांकि पुलिस कादावा है कि कुछ आरोपियों को राततक दबोच लिया जाएगा।बताया जा रहा है कि मछंडचौकी प्रभारी कमलकांत दुबेहिलगवां घाट पर रेत के अवैधउत्खनन की सूचना पर कार्रवाई केलिए पहुंची थी। वे अपने साथ छहजवानों को लेकर गए थे। लेकिनपुलिस टीम को देखकर ट्रेक्टरट्रालियों में रेत भर रहा माफिया वहांसे भाग खड़ा हुआ। वहीं पुलिस नेभी उनका पीछा शुरु कर दिया। घाटसे कुछ दूर बीहड़ में जब पुलिसटीम पहुंची तो 20 से 25 लोगों नेउन्हें घेर लिया। साथ ही पथराव करहमला का दिया। इस दौरान आरक्षकप्रदीप यादव की बंदूक भी छुड़ाने काप्रयास किया। हालांकि पुलिस किसीतरह से वहां निकली। इसके बादपुलिस ने 14 नामजद और 10अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकरने के बाद उनकी गिरफ्तारी केलिए संभावित ठिकानों पर दिनभरदबिशें दी।इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला:मछंड चौकी पुलिस पर हमलाकरने के मामले में रौन पुलिस नेलालू राजावत, मोनू राजावत, सुंदरराजावत, कंजे राजावत, शिवमोहनसिंह राजावत, अरविंद सिंहराजावत, गज्जू सिंह सभी निवासीदोहई, छोटे पुत्र अजान सिंहराजावत, सौरभ पुत्र हरि सिंहराजावत, बड़मूरे उर्फ पप्पू पुत्रश्याम सिंह राजावत, बड़े पुत्र अंगदसिंह, धर्मवीर सिंह पुत्र प्रयाग सिंह,राहुल पुत्र रामकुमार सिंह सभीनिवासी टेहनगुर और शिवम सिंहनिवासी सिद्धपुरा के अलावा 10अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है।
चार महीने में दूसरी घटना: तब गितोर गांव को बनायाथा छावनी, 18 नामजद, 3 अज्ञात पर दर्ज हुआ था केसजिले में रेत माफिया अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहाहै। पिछले चार महीने में यह दूसरी घटना है, इससे पहले पांच अक्टूबरकी सुबह मेहगांव एसडीओपी दीपक सिंह तोमर लहार की ओर से लौटरहे थे। तभी उन्हें गितौर गांव की मोड़ के पास अवैध रुप से रेत भरकरले जाते हुए दो ट्रेक्टर रोक लिए। साथ ही इन्हें थाने के लिए रवानाकिया। कुछ देर बाद उन्हें दो ओर दो ट्रेक्टर ट्राली रेत से भरे हुए मिलगए। जब पुलिस टीम ने उक्त दोनों ट्रेक्टरों को पकड़ा तो माफियापुलिस टीम पर हावी हो गया। साथ ही पुलिस जवानों के साथ मारपीटकर उक्त ट्रेक्टर भगा ले गया। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिसवरिष्ठ अफसरों को लगी तो गितौर गांव के छावनी में तब्दील कर दियागया। साथ ही पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर 18नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।पुलिस ने गांव से एक ट्राली भी उठा ली है। वहीं तीन आरोपियों कोपकड़ लिया था।
थाने लेकर आई ट्रकबुधवार सुबह थाना प्रभारीविश्वदीप परिहार पुलिस बल औरनगर परिषद कर्मचारियों के साथमौके पर पहुंचे। उन्होंने जिंदा बचेमवेशियों को जंगल में छुड़वायाऔर मृत तीनों मवेशियों के शवोंको गड्ढे में दफन कराते हुए ट्रक कोथाने लेकर आए।