मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल !

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल …
45 पेज की है चार्जशीट, CCTV फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और विवेक की मां के बयान शामिल
  • विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी यानिका। - Dainik Bhaskar
विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी यानिका…

पुलिस ने पत्नी से मारपीट के मामले में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 45 पन्नों की चार्जशीट को सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और विवेक की मां के बयान के आधार पर तैयार किया गया है। विवेक बिंद्रा की पत्नी के भाई ने बीते साल 14 दिसंबर को केस दर्ज कराया था।

पुलिस के मुताबिक दिसंबर में गाजियाबाद निवासी वैभव ने सेक्टर-126 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन यानिका के साथे बीते वर्ष छह नवंबर को विवेक बिंद्रा ने शादी की थी। दोनों नोएडा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रैजिडेंस स्थित फ्लैट में रह रहे थे। शादी के करीब एक माह बाद सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे। इस बात को लेकर यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया।

गाली गलौज करते हुए विवेक ने यानिका को इस दौरान बुरी तरह से पीटा। मारपीट की वजह से यानिका के पूरे शरीर पर चोट और घाव हो गए। बाल नोचने की वजह से यानिका के सिर में भी घाव हुए। आरोप यह भी है कि विवेक ने यानिका को इस कदर पीटा कि उसके कान का पर्दा फट गया। यानिका का लंबे समय तक दिल्ली स्थित अस्पताल में उपचार चला।

मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने सोसाइटी के कैमरे में कैद वीडियो, यानिका की मेडिकल रिपोर्ट और उसके बयान दर्ज किए थे। इसके अलावा विवेक बिंद्रा के पड़ोसी और अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए। इन बयानों, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य को आधार बनाते हुए पुलिस ने पत्नी से मारपीट के मामले में विवेक बिंद्रा के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की। एसीपी रजनीश वर्मा ने पत्नी से मारपीट करने के मामले में चार्जशीट दाखिल होने की पुष्टि की है। इस मामले में विवेक बिंद्रा से भी पूछताछ की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *