असुरक्षित जेएएच, नाराज जूनियर डाक्टर !
असुरक्षित जेएएच, नाराज जूनियर डाक्टर
Gwalior News: जयारोग्य अस्पताल की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूनियर डाक्टर नाराज हैं। इसका कारण आए दिन परिसर में शराबखोरी, चोरी की घटनाएं एवं विवाद हैं।
- प्रबंधन से पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग
- मिल्क पार्लर पर हुए विवाद के बाद मामले ने पकड़ा तूल
ग्वालियर. । जयारोग्य अस्पताल की कमजोर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जूनियर डाक्टर नाराज हैं। इसका कारण आए दिन परिसर में शराबखोरी, चोरी की घटनाएं एवं विवाद हैं। वहीं रविवार को जयारोग्य अस्पताल परिसर स्थित मिल्क पार्लर के पास शराबखोरी कर रहे युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने और चिकित्सा छात्रों के साथ मारपीट किए जाने के बाद से जूनियर डाक्टरों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था लचर होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। परिसर में पुलिस चौकी स्थापित करने के साथ रात में पुलिस गश्त होना चाहिए।
जेएएच की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिक्योरिटी एजेंसी पर है। लेकिन पुराने जेएएच भवन में मरीजों की भर्ती बंद होने के बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही न्यूरोलाजी-न्यूरोसर्जरी अस्पताल जाने वाले मार्ग पर पुलिस चौकी स्थापित है, लेकिन यह शाम पांच बजे तक खुलती है। रात के समय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है। वहीं पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरों की जद में नहीं आ सका है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर जूनियर डाक्टर और मरीजों के स्वजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
टीनशेड एवं सूनसान इलाकों में बैठे रहते हैं बाहरी लोग
सुरक्षा में खामी का फायदा बाहरी लोग जमकर उठाते हैं। रात के समय टीनशेड एवं सूनसान इलाकों में बाहरी लोग बैठे रहते हैं। जिनका कोई मरीज न्यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, कमलाराजा, सुपरस्पेशलिटी, ट्रामा सेंटर में भर्ती नहीं होता है। ऐसे लोगों को सिक्योरिटी गार्ड नहीं हटाते हैं। रविवार को हुए चिकित्सा छात्रों से हुए विवाद के बाद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जेएएच प्रबंधन ने पुलिस से चर्चा की है।
सुरक्षा बढ़ाने पुलिस अधीक्षक को पत्र
जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने पुराने जयारोग्य अस्पताल परिसर में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। जिसमे रात के समय पुलिस गश्त की मांग की गई है। दरअसल रविवार की रात जेएएच परिसर स्थित मिल्क पार्लर पर नशे की हालात में युवकों ने जिस तरह से उत्पात मचाया और चिकित्सा छात्रों से मारपीट कर तोड़फोड़ की उसके बाद प्रबंधन ने यह निर्णय लिया।
मिल्क पार्लर का टेंडर निरस्त
अस्पताल प्रबंधन ने जिस मिल्क पार्लर पर रविवार की रात विवाद हुआ उसका टेंडर निरस्त कर दिया है। साथ ही संचालक को पार्लर खाली करने के निर्देश दिए हैं। प्रबंधन को शिकायत मिली थी कि मिल्क पार्लर पर आए दिन बाहरी लोग आकर खड़े होते हैं। साथ ही मिल्क पार्लर के पीछे गल्र्स हास्टल है। इसलिए प्रबंधन ने पार्लर को वहां से हटाने का निर्णय लिया।
परिसर की सुरक्षा व्यवस्था काफी कमजोर है। यहां आए दिन रात के समय बाहरी लोग घूमते नजर आते हैं। परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग हमने प्रबंधन से की है। जिससे इसमें सुधार हो सके।
डा. नारायण हरि शर्मा, अध्यक्ष जूनियर डाक्टर एसोसिएशन