नोएडा के 35 सेक्टरों में पार्किंग शुरू !

नोएडा के 35 सेक्टरों में पार्किंग शुरू:दो पहिया के लिए प्रति घंटा 10 और चार पहिया के लिए देना होगा 20 रुपए

नोएडा के तीन क्लस्टर में सरफेस पार्किंग शुरू कर दी गई है। ये पार्किंग नोएडा के 35 सेक्टरों में शुरू की गई है। दो क्लस्टर में जल्द पार्किंग शुरू की जाएगी। पार्किंग की दर निर्धारित कर दी गई है। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए पहले दो घंटे के लिए 10 रुपए और अगले एक घंटे के लिए 5 रुपए अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा पूरे दिन के लिए 40 रुपए और मंथली पास 500 रुपए में बनेगा।

वहीं चार पहिया वाहनों के लिए पहले दो घंटे के लिए 20 रुपए, अतिरिक्त एक घंटे के लिए 10 रुपए और पूरे दिन के लिए 80 रुपए और मंथली पास 1500 रुपए किया गया है। इसके अलावा बस और ट्रक के लिए पहले दो घंटे के लिए 40 रुपए इसके बाद एक घंटे लिए 20 रुपए और पूरे दिन के लिए 200 रुपए चार्ज किया जाएगा। बस और ट्रक के लिए मंथली रेट नहीं लिया जाएगा।

इन सेक्टरों में शुरू की गई पार्किंग

  • क्लस्टर-1 में सेक्टर-2,6,8,15,16,25,27,29,30,41,50,51,61 और 104 शामिल है। इस सेक्टर में एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी पार्किंग का काम देखेगी।
  • क्लस्टर-3 में सेक्टर-33,54,57,58,59,60,125,126,127,132,135,144 शामिल है। इन सेक्टरों में माइल स्टोन सीक्यूरिटी प्लेसमेंट सर्विस काम देखेगी।
  • क्लस्टर-8 में सेक्टर-74,75,76,77,78,79,94,104,120 शामिल है। यहां आयूष पार्किंग सर्विस यहां पार्किंग देखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *