आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा शीघ्र ही होने वाली है। इस सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इसी के साथ उन्होंने लोकलुभावन घोषणाएं करना भी शुरू कर दिया है। यह मानकर चलिए कि आने वाले दिनों में राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए बहुत कुछ मुफ्त में देने का वादा करेंगे। राहुल गांधी ने नारी न्याय गारंटी के नाम पर ऐसी कई घोषणाएं कर भी दी हैं। उन्होंने हर गरीब महिला को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है। उन्होंने इस तरह की घोषणाएं पिछले लोकसभा चुनाव के समय भी की थीं, लेकिन उनसे जनता प्रभावित नहीं हुई। इस पर विचार किया जाना चाहिए कि मुफ्त बिजली, पानी और दूसरी तमाम चीजें देना कहां तक उचित है और वह भी चुनाव जीतने के लिए?