यूपी की आर्थिक राजधानी पर 26 अप्रैल को लोग चुनेंगे सांसद ! 10 साल में बढ़े करीब सात लाख वोटर

यूपी की आर्थिक राजधानी पर 26 अप्रैल को लोग चुनेंगे सांसद, यहां 10 साल में बढ़े करीब सात लाख वोटर
अधिकारियों के मुताबिक अभी मतदाताओं की संख्या में बदलाव की उम्मीद है। 23 जनवरी के बाद भी निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का अभियान चलाया गया था। उन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। पांच विधानसभा क्षेत्रों के 26.20 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में 28 मार्च से नामांकन शुरू होंगे। जबकि 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जबकि 4 जून को मतगणना होगी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में नोएडा, जेवर, दादरी और बुलंदशहर की खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा सीट शामिल हैं। लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं में 45.73 फीसदी महिला और 54.25 प्रतिशत पुरुष हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18.30 लाख है। इनमें 8,22,519 महिलाएं और 10,08,345 पुरुष हैं। जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 102 है। इनमें नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सात लाख से अधिक है। जबकि सबसे कम मतदाता जेवर विधानसभा में हैं। 

बढ़ सकती है मतदाताओं की संख्या 
अधिकारियों के मुताबिक अभी मतदाताओं की संख्या में बदलाव की उम्मीद है। 23 जनवरी के बाद भी निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का अभियान चलाया गया था। उन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है। उधर आयोग ने एक अप्रैल तक आवेदन करने वाले लोगों को भी मतदाता बनाने का आदेश दिया है। 
दस साल में बढ़े 6.82 लाख मतदाता
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पिछले दस साल में 6.82 लाख मतदाता बढ़े हैं। वर्ष 2014 में लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 19.37 लाख थे। जो वर्ष 2019 के चुनाव में बढ़कर 22.41 लाख पहुंच गए। करीब 3.03 लाख मतदाता बढ़े। जबकि इस बार मतदाताओं की संख्या 26.20 लाख हैं। वर्ष 2019 चुनाव के मुकाबले इस बार 3.78 लाख मतदाता अधिक होंगे।
युवा मतदाता भी दिखाएंगे वोट का दम 
गौतमबुद्ध नगर की तीन विधानसभा में युवा मतदाताओं की संख्या 33.02 लाख है। इनमें 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 24223 है। जबकि 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 3,06,066 मतदाता हैं। इस तरह जिले में 18 से 29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं का 16.71 प्रतिशत है। वहीं 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 26351 हैं। 
आचार संहिता लागू, बैनर और पोस्टर हटाए
लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रशासन और प्राधिकरण ने पोस्टर और बैनर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार शाम को नोएडा से लेकर ग्रेनो वेस्ट, ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने बैनर और पोस्टरों को हटाया। जबकि प्रशासन की टीम ने जेवर, दादरी समेत सभी नगर पंचायत क्षेत्र और अन्य जगह पर प्रचार प्रसार सामग्री को हटाया।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पांच टीमों ने जेसीबी और डंपर के साथ शहर से प्रचार सामग्री हटाई। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट, आसपास के अन्य सरकारी दफ्तरों, सार्वजनिक स्थान, कासना , 130 मीटर रोड, ग्रेनो वेस्ट के विभिन्न स्थानों से प्रचार प्रसार सामग्री को हटाया गया। उन्होंने कहा प्रचार सामग्री हटाने का अभियान जारी रहेगा। अवैध रूप से पोस्टर-बैनर लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
देर रात तक टीमें प्रचार-प्रसार सामग्री हटाने में जुटी रहीं
उधर तीनों तहसील और नगर पालिका और नगर पंचायतों की टीम भी प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाना शुरू कर दिया है। देर रात तक टीमें प्रचार-प्रसार सामग्री को हटाने में जुटी रहीं। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि सभी राजनीतिक पार्टी या नेता के बैनर व पोस्टर को हटाया जाएगा। अगर कोई बिना अनुमति के पोस्टर व बैनर लगाते है तो उन पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी। 
जेसीबी और डाईड्रोलिक क्रेन की मदद से हटाए जा रहे पोस्टर
वहीं जेवर तहसील क्षेत्र में 200 से अधिक स्थानों पर अभियान चलाकर राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्री को हटा दिया गया। उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय निकाय के कर्मचारियों की टीम व पुलिस ने मिलकर राजनीतिक दलों के बैनर पोस्ट व वॉल पेटिंग को हटाने का काम शुरू करा दिया। जेवर कस्बे के अलावा एयरपोर्ट विस्थापन टॉउनशिप, व आसपास के गांव के अलावा जहांगीरपुर व रबूपुरा क्षेत्र सहित यीडा क्षेत्र में भी जेसीबी और हाईड्रोलिक क्रेन की मदद से साइन बोर्ड से बैनर हटाने का काम किया गया। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे लगे बडे-बडे होर्डिग से रविवार सुबह को बैनरों को हटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *