यूपी की आर्थिक राजधानी पर 26 अप्रैल को लोग चुनेंगे सांसद ! 10 साल में बढ़े करीब सात लाख वोटर
यूपी की आर्थिक राजधानी पर 26 अप्रैल को लोग चुनेंगे सांसद, यहां 10 साल में बढ़े करीब सात लाख वोटर
अधिकारियों के मुताबिक अभी मतदाताओं की संख्या में बदलाव की उम्मीद है। 23 जनवरी के बाद भी निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का अभियान चलाया गया था। उन आवेदनों का निस्तारण किया जा रहा है।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। पांच विधानसभा क्षेत्रों के 26.20 लाख मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में 28 मार्च से नामांकन शुरू होंगे। जबकि 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। जबकि 4 जून को मतगणना होगी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट में नोएडा, जेवर, दादरी और बुलंदशहर की खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा सीट शामिल हैं। लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं में 45.73 फीसदी महिला और 54.25 प्रतिशत पुरुष हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18.30 लाख है। इनमें 8,22,519 महिलाएं और 10,08,345 पुरुष हैं। जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 102 है। इनमें नोएडा और दादरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सात लाख से अधिक है। जबकि सबसे कम मतदाता जेवर विधानसभा में हैं।