CM मोहन से किये 5 सवाल, घोटालों को लेकर साधा निशना !

 जीतू पटवारी ने CM मोहन से किये 5 सवाल, घोटालों को लेकर साधा निशना, कहा – असली सच जनता को कब बताएंगे

भोपाल : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ कुछ दिन का समय बचा है। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर सियासी बयान बाजी तेज हो गई है। जहां एक तरफ बीजेपी सार्वजनिक मंच से अपने जीत के दावे कर रही है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी पर निशना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम मोहन को अड़े हाथों लेते हुए सवालों की बौछार कर दी। पटवारी ने  X पर सवाल करते हुए लिखा कहा कि व्यापमं तो छुपा गए, लेकिन नर्सिंग घोटाले का “असली-सच” जनता को कब बताएंगे। 

जीतू पटवारी ने X पर CM मोहन से किए 5 सवाल  ….

1). व्यापमं तो छुपा गए, लेकिन नर्सिंग घोटाले का “असली-सच” जनता को कब बताएंगे!क्या नर्सिंगकांड में मंत्री की जवाब देही तय करेंगे क्या ?

2). जंगलराज का टैग से मुक्ति कब मिलेगी? सरकार 100 दिन की कार्ययोजना का क्या हुआ ?

3.) मध्य प्रदेश में 17 बहनों की रोज़ अत्याचार होते है  !(एनसीआरबी)
के आंकड़ों का औसत  !अब तक के सबसे असफल गृहमंत्री कानून-व्यवस्था कैसे सुधारेंगे?

4.) रिजर्व बैंक ने कर्ज देने से मना कर दिया! फिर भी “सरकारी-लग्जरी” क्यों चल रही है?

5.) अनुसूचित जाति जनजाति पर होने वाले अत्याचारों को लेकर congress पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिलकर आपको सुझाव देना चाहते है समय देगें क्या !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *