ग्वालियर : चेतकपुरी नर्सरी के नीचे नाले से लगी जमीन की होगी जांच !
चेतकपुरी नर्सरी के नीचे नाले से लगी जमीन की होगी जांच
चेतकपुरी नर्सरी के नीचे नाले से लगी जमीन की जांच होगी। इसकी शिकायत ग्वालियर से भोपाल के अफसरों तक पहुंची है जिसमें बताया गया है कि यह जमीन पूरी सरकारी है जिसपर शहर के बड़े बिल्डर व कारोबारी कब्जा कर रहे हैं।
- ग्वालियर से भोपाल पहुंची शिकायत
- तहसीलदार ने ग्राम ललितपुर के सर्वे नंबरों की सरकारी जमीन का पटवारी से मांगा जांच प्रतिवेदन
उक्त माफिया के पास नगर निगम समेत भूमि का डायवर्सन व संबंधित सक्षम विभागों से कोई अनुमति प्राप्त नहीं हैं। भूमि पर अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है और उक्त भूमि पर लगे हरे भरे पेड़ों की कटाई भी माफिया द्वारा की गई है जबकि भूमि ग्राम ललितपुर के मिसिल बंदोबस्त संवत 1997 (वर्ष 1940) की स्थिति में शासकीय है। शिकायत प्रमुख सचिव राजस्व, संभागायुक्त एवं कलेक्टर ग्वालियर और नगर निगम आयुक्त से की गई है। नौ सितंबर 2023 को महेश भारद्वाज और रोहित वाधवा ने अभिभाषक के माध्यम से विज्ञप्ति भी निकलवाई थी जिसमें लिखा था कि ग्राम ललितपुर जीवाजी क्लब के पीछे का स्वामित्व परिकल्प रियलिटी एलएलपी के पास है। उक्त भूमि रजिस्टर्ड विक्रम पत्र 28 फरवरी 2014 द्वारा भूमि के मूल स्वामी सुभाषचंद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, गिरीश कुमार, राकेश पुत्रगण स्वर्गीय भजनलाल शर्मा द्वारा विक्रय की गई है। उपरोक्त परिकल्प रियलिटी एलएलपी के पार्टनर सुभाषचंद शर्मा, अशोक शर्मा, गिरीश शर्मा, राकेश शर्मा, गोपी मदान, विक्रम शर्मा, महेश भारद्वाज, रोहित वाधवा, राजेश कुमार गुप्ता व अमित गच्छ हैं।