पचास प्रतिशत कालेजों ने दिया शपथपत्र, बाकी अभी कतार में !

पचास प्रतिशत कालेजों ने दिया शपथपत्र, बाकी अभी कतार में
जीवाजी विश्वविद्यालय ने कालेज संचालकों से शपथ पत्र मांगते हुए कहा था कि उन्हें बताना होगा कि वह अपने भवन में सिर्फ उसी कोर्स का संचालन कर रहे हैं जिसकी संबद्घता उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय से ली है।जैसे ही कालेज का निरीक्षण होता है वैसे ही बोर्ड बदलकर जनरल कालेज को बीएड कालेज बना लेते हैं और बीएड कालेज को नर्सिंग।
Gwalior News: पचास प्रतिशत कालेजों ने दिया शपथपत्र, बाकी अभी कतार में

कालेज संचालकों पर आरोप हैं कि वे एक ही भवन में कई कालेजों का संचालन कर रहे हैं

  1. निरीक्षण के समय कालेज संचालक जनरल कालेज को बोर्ड बदलकर बीएड कालेज बना देते हैं
  2. जेयू ने एक बार फिर भेजा है कालेज संचालकों को रिमांडर
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने कालेज संचालकों से शपथ पत्र मांगते हुए कहा था कि उन्हें बताना होगा कि वह अपने भवन में सिर्फ उसी कोर्स का संचालन कर रहे हैं जिसकी संबद्घता उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय से ली है। ऐसा जेयू ने उन आरोपों के चलते हुए किया है जो अंचल के कालेजों के ऊपर लगे हैं। दरअसल कालेज संचालकों के ऊपर आरोप हैं कि वह एक ही भवन में कई एक से अधिक कालेजों का संचालन कर रहे हैं।

जैसे ही कालेज का निरीक्षण होता है वैसे ही बोर्ड बदलकर जनरल कालेज को बीएड कालेज बना लेते हैं और बीएड कालेज को नर्सिंग। इस शपथ पत्र को जमा किए जाने के आदेश के बाद कालेज संचालकों में हलचल शुरू हो गई । कुल 400 से अधिक कालेजों में से 50 प्रतिशत कालेजों ने जेयू की मांग के आधार पर शपथपत्र सौंप भी दिए हैं, शेष 50 प्रतिशत कालेज अभी भी जमा करने के लिए कतार में हैं, या कहें कि आनाकानी कर रहे हैं। बता दें कि कालेज संचालकों को जल्द ही शपथपत्र जमा करने की बात कहते हुए जेयू ने फिर से एक रिमाइंडर भेज दिया है। जिसके बाद जो कालेज शपथ पत्र जमा नहीं करते हैं उनकी संबद्धता के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *