ग्वालियर:टोल से ओवरलोड गाड़ियां पास होती मिलीं अफसरों ने इन्हें पकड़ा !

एनएचएआई के अफसरों ने दी दबिश …
टोल से ओवरलोड गाड़ियां पास होती मिलीं अफसरों ने इन्हें पकड़ा, खाली भी करवाया

ओवरलोड गाड़ियां पास करके सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाली टोल कंपनियों की पोल अब खुलने लगी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल ऑफिस, जबलपुर के निर्देश पर कार्रवाई करने स्थानीय अधिकारियों ने जब टोल प्लाजा पर दबिश दी तो उन्हें ओवरलोड नियमों का पालन होता नहीं मिला। जिस पर खुद अधिकारियों ने कमान संभाली। छौंदा और मेहरा टोल प्लाजा पर कई टन मटेरियल ट्रक, डंपर व हाईवा से खाली कराया गया है।

इस मामले में छौंदा टोल का संचालन कर रही स्काईलार्क कंपनी के प्रबंधक संदीप चौहान और मेहरा टोल का संचालन कर रही सकार कंपनी के प्रबंधक दिनेश चौहान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। भास्कर ने 18 जून के अंक में टोल कंपनियों के अवैध वसूली का खुलासा किया था। जिसके बाद रीजनल ऑफिसर मुकुंद अट्टरडे ने जांच के आदेश ​दिए थे। इसके बाद अब कार्रवाई शुरू हुई।

रिकॉर्ड देखकर कंपनियों पर तय होगा जुर्माना
केंद्र सरकार के नियमानुसार हर टोल प्लाजा पर ओवरलोड गाड़ी से उतना मटेरियल टोल के डंप यार्ड पर ही खाली कराना होता है, लेकिन छौंदा, मेहरा टोल प्लाजा पर कंपनियों द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा। यहां कंपनियां 10 गुना पेनाल्टी वसूल कर वाहनों को जाने दे रही हैं। इन कंपनियों की चोरी पकड़ी गई है और अब इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

टोल प्लाजा सेंटरोें के औचक निरीक्षण में मिली कमियां
^टोल प्लाजा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। छौंदा व मेहरा टोल प्लाजा पर कंपनियों के स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे ओवलोड वाहनों से मटेरियल उतरवाएं। हमारी टीम ने कई वाहनों से मटेरियल अनलोड कराया है, अभी जांच चल रही है और जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – उमाकांत मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर/ एनएचएआई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *