तस्वीरों में दिल्ली एयरपोर्ट की तबाही !

तस्वीरों में दिल्ली एयरपोर्ट की तबाही ….
भरभराकर गिरी टर्मिनल की छत, कैब को काटकर निकाले गए लोग; चालक की गई जान
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और छह लोग घायल हैं। केंद्रीय मंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 3-3 लाख रुपये देने की बात कही।
Delhi airport devastation in pictures cab driver dies after terminal roof collapses rain in Delhi
टर्मिनल की गिरी छत –

मानसून की पहली ही बारिश ने राजधानी में कोहराम मचा दिया। तेज बारिश से शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 का फोर कोर्ट की शेड भरभराकर गिर गई। इसका लोहे का भारी ढांचा पिक व ड्राप के इंतजार में खड़ी कई कैब पर जा गिरा। इसकी चपेट में आने से चार कैब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। दर्दनाक हादसे में एक कैब चालक की मौत हो गई। जबकि छह अन्य घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने राहत बचाव शुरू किया। क्रेन की मदद से बीम को उठाकर मृत कैब चालक को बाहर निकाला। वहीं, कैब से घायलों को निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है।

घटना के बाद टर्मिनल-1 पूरी तरह बंद किया गया। इससे करीब 190-200 हवाई सेवाएं बाधित हुईं। इनमें से ज्यादातर सेवाएं इंडिगो व स्पाईजेट की थी। दोनों ने अपने यात्रियों को उड़ान रद्द होने की वजह से किराया वापसी या अगले दिन उड़ान लेने का विकल्प दिया है। डायल का कहना है कि पूरी तरह जांच के बाद ही शनिवार टर्मिनल-1 से सेवाएं शुरू हो सकती हैं। पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर दिया है।

उधर, हादसे की सूचना पाकर मौके का मुआइना करने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 3-3 लाख रुपये देने की बात कही। उड्डयन मंत्री ने कहा कि हादसे को सरकार ने गंभीरता से लिया है। न केवल आईजीआई एयरपोर्ट की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच करेंगे। इससे भविष्य में इस तरह के हादसे को रोका जा सकेगा।

अचानक भरभराकर गिरा शेड
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे भारी बारिश के कारण आईजीआई (घरेलू एयरपोर्ट) के टर्मिनल-1 के बाहर प्रस्थान द्वार संख्या 1 से लेकर द्वार संख्या 2 तक फैला शेड अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में वहां खड़ी चार कैब क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के अलावा दमकल कर्मी, सीआईएसएफ के जवान और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। उसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया।
एक की मौत और छह लोग घायल
घटना में घायल हुए छह लोगों को सफदरजंग और बसई दारापुर स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक चालक घटना के समय कैब में बैठा हुआ था। भारी बीम गिरने से वह कार में दब गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले चालक की शिनाख्त रोहिणी निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि अन्य घायलों की पहचान संतोष कुमार यादव, शुभम शाह, दशरथ अहीरवार, अरविंद गोस्वामी, साहिल कुंदन और योगेश के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। बचाव दल मौके पर गिरे मलबे को हटाने का काम में जुटी हुई है। डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस किसकी लापरवाही से हादसा हुआ है, इसकी जांच में जुटी है।

पलक झपकते ही हो गई मौत
आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर शुक्रवार तड़के घटना इतनी तेजी में घटित हुई कि पलक झपकते ही कैब चालक रमेश की मौत हो गई। भारी बारिश से शेड सीधा वहां खड़ी कैब पर आकर गिरी। जिससे जोरदार धमाका हुआ और कार पूरी तरह से ऊपर से पिचक गया। देखते ही देखते वहां चीख पुकार मच गई। हवाई अड्डा की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ कर्मी और एयरपोर्ट कर्मी तुरंत भाग कर वहां पहुंचे। वहां का भयावह मंजर देखकर लोग सिहर गए।

सवारियों को पिक-ड्रॉप करने के लिए खड़े रहते हैं कैब चालक
घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां घरेलू उड़ान के लिए आने और जाने वाले सवारियों को पिक-ड्रॉप किया जाता है। फोरकोर्ट इलाके में कैब चालक सवारियों के पिक-ड्रॉप के लिए अकसर खड़े रहते हैं। उसके ठीक ऊपर लोहे का शेड है। राजधानी में भीषण गर्मी के बाद बृहस्पतिवार रात से बारिश होने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन तड़के करीब पांच बजे मौत का शेड कैब चालकों पर कहर बरपा दिया।

कैब को काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की जानकारी मिली। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने कैब को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। फिर पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, रमेश की कैब पर बड़ा सा बीम गिरा हुआ था। जिसे क्रेन से हटाया गया और फिर कार से उन्हें बाहर निकाला गया। उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शेड के अलावा सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिरा, जिससे हादसा भयावह हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *