इंदौर शहर के आउटर में बनी कॉलोनियों के लोग सावधान !

इंदौर शहर के आउटर में बनी कॉलोनियों के लोग सावधान, बदमाशों के निशाने पर हैं आप
इंदौर शहर के आउटर में शुक्रवार रात बदमाशों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया था। वारदात के दौरान वो बायपास पर करीब 3 घंटे तक रुके थे। अब पुलिस साइबर टीम से इस दौरान क्षेत्र से हुए कॉल रिकॉर्ड का डाटा ले रही है। बदमाश जो ईयरबड्स चुरा ले गए थे, फाइंड माई डिवाइस पर उसकी आखिरी लोकेशन धार के मनावर में मिली थी।
Indore Crime News: इंदौर शहर के आउटर में बनी कॉलोनियों के लोग सावधान, बदमाशों के निशाने पर हैं आपइंदौर में कनाड़‍िया थाना इलाके में दो जगह हुई चोरी की वारदात।
  1. इंदौर में शहर से बाहर बनी कॉलोनियों बदमाशों के लिए बनी आसान निशाना।
  2. यहां वारदात को अंजाम देने के बाद वो तुरंत ही शहर से बाहर निकल जाते हैं।
  3. बाग-टांडा की अलग-अलग गैंग शहर में आकर दे रही वारदातों को अंजाम।

 इंदौर। इंदौर शहर के आउटर में बनी कॉलोनियां बदमाशों के निशाने पर हैं। यहां लगातार डकैती और चोरी की कई बड़ी वारदातें सामने आई हैं। आउटर भी बनी कॉलोनियों में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश यहीं से दूसरे शहर में भाग निकलते हैं।

चोरी करने वाले बदमाशों का नहीं मिला सुराग

इंदौर शहर के बायपास स्थित ऑस्कर टाउनशिप और पांचाल परिसर में शुक्रवार रात को चोरी करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं मिला। पुलिस की जांच बाग-टांडा के गिरोह के आसपास चल रही है। धार, पीथमपुर और सिमरोल मार्ग के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।

कनाड़िया थाना अंतर्गत बिचौली हप्सी में प्रापर्टी कारोबारी सोनू पांचाल के घर चोरी करने के पहले गैंग ने बायपास की ऑस्कर टाउनशिप में बर्तन कारोबारी शैलेष के घर चोरी का प्रयास किया था। वहां ज्यादा सामान नहीं मिला, लेकिन ईयरबड्स चुरा ले गए।

इसके बाद चोर विश्वकर्मा मंदिर के पास बने सोनू पांचाल के बंगले में घुस गए। ग्रिल काटकर घुसे बदमाशों ने तीन बंगलों की तलाशी ली और सोनू के बंगले से एक लाख 90 हजार नकद, सोना-चांदी के आभूषण और कार चुरा ली।

naidunia_image

 

बायपास पर करीब तीन घंटे तक रुके थे बदमाश

छानबीन में पता चला कि बदमाश बायपास पर करीब तीन घंटे रुके थे। ऑस्कर टाउनशिप में एंट्री गेट पर गार्ड होने के कारण खेतों के रास्ते घुसे और खेतों के रास्ते ही भाग गए। इस कारण चोरों के जूते कीचड़ में हो गए। उधर फोरेंसिक एक्सपर्ट ने तीन बदमाशों के फिंगर प्रिंट जुटाए हैं।

बदमाशों ने जो कार चुराई, वह खंडवा रोड पर आखिरी बार देखी गई है। पुलिस ने उसके सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए हैं। इसके बाद संभवत: बदमाशों ने टोल नाकों को बचाते हुए कार निकाली है। शनिवार को पुलिस को शैलेष के घर से चोरी ईयरबड्स की लोकेशन भी मिली थी। शाम को मनावर के बाद लोकेशन मिलनी भी बंद हो गई। – केपी यादव, टीआई

पीएसटीएन डेटा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच

इबर एक्सपर्ट की टीम भी जांच में लगाई गई है। तीन घंटे रुकने से फोन चलाने की संभावना बढ़ गई है। तकनीकी के जानकर पीएसटीएन डेटा निकालकर जांच कर रहे हैं। उधर पुलिस ने धार, झाबुआ व आलीराजपुर पुलिस से भी फुटेज साझा कर मदद मांगी है। जानकारी मिली है कि बाग-टांडा में इस तरह की कई गैंग हैं, जो सदस्य बदल-बदलकर वारदात करते हैं।

बदमाशों के निशाने पर आउटर की टाउनशिप
  • बदमाश अधिकतर बाहरी सीमा पर बनी टाउनशिप को आसानी से निशाना बनाते हैं।
  • शहर के लंदन विलाज में हुई डकैती में बाग-टांडा के बदमाश (सोमला गैंग) शामिल थे।
  • 28 मई को तेजाजीनगर क्षेत्र के ओएस्टर टाउनशिप में हथियार लेकर बदमाश घुसे थे।
  • इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में न्यू तिलकनगर में भी टांडा गैंग वारदात कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *