दिल्ली हिंसा के लिये केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और AAP को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में जामिया, जाफराबाद और सीलमपुर में हुई हिंसा के लिये केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि शांति पूर्ण दिल्ली में गलत सूचनाओं के बहाने माहौल बिगाड़ा गया.
राष्ट्रवाद और अराजकतावाद के बीच लड़ाई
दिल्ली के भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में लड़ाई सच और झूठ के बीच, विनाश और विकास, राष्ट्रवाद और अराजकतावाद के बीच की है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जहां झुग्गी वहीं मकान, अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक ल, सीलिंग से राहत जैसे कई निर्णय लिए. अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर दिल्ली सरकार झूठ फैला रही है.
40 लाख लोगों को मिलेगा अपना घर
40 लाख लोगों के साथ माथे पर पिछले 40 वर्षों से अनधिकृत का ठप्पा लगा था जिसे मोदी सरकार ने हटा दिया. जबकि केजरीवाल सरकार इस पर कोई काम नहीं कर पाई और इस कार्य के लिए 2021 का समय मांग रही थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने खुद इस काम को अपने हाथों में लिया. प्रकाश जावडेकर ने कहा कि डीडीए अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का कार्य कर रहा है.
दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनावों का होगा ऐलान
दिल्ली में विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने जा रहा है. जनवरी फरवरी में यहां विधानसभा चुनाव संभव है. पिछली बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी. आप को 70 में 67, भाजपा को 3 और कांग्रेस को 0 सीट मिली थी. पिछली बार कांग्रेस दिल्ली में खाता भी नहीं खोल पाई थी. इस बार भी भाजपा और कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. इन दोनों दलों के पास राज्य में कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है जो अरविंद केजरीवाल का सामना कर सके.