स्कूलों में संचालित हो रही पांच अनफिट मारुति वैन जब्त !
स्कूलों में संचालित हो रही पांच अनफिट मारुति वैन जब्त:डबरा तहसीलदार विनीत गोयल ने मकोड़ा क्षेत्र में की कार्रवाई

नियम कायदों के विरुद्ध स्कूली बच्चों को ले जाने वाली पांच मारुति वैन (ईको) गाड़ियों पर डबरा प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उन्हें तहसील परिसर में जब्त कर रखवा दिया है। पूरी कार्रवाई डबरा तहसीलदार विनीत गोयल द्वारा मकोड़ा क्षेत्र में अंजाम दी गई।

आपको बता दें कि स्कूली वाहनों में लगातार हो रहे हादसे और बच्चों की जान से खिलवाड़ करते अनफिट वाहनों की जानकारी लगातार प्रशासन को मिल रही थी। जिसके चलते एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने तहसीलदार विनीत गोयल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार को तहसीलदार विनीत गोयल, बीआरसी विवेक चौकोटिया टेकनपुर स्थित मकोड़ा क्षेत्र में जा पहुंचे।
जहां उन्होंने वाहनों की चेकिंग प्रारंभ कर दी। इस दौरान पांच ईको गाड़ियां पकड़ में आई, जो नियम विरोध संचालित हो रही थी। कुछ स्कूल से अटैच थी तो कुछ निजी तौर पर बच्चों को लाने ले जाने का कार्य कर रही थी। प्रशासन ने पांचों मारुति वैन को जब्त कर डबरा तहसील परिसर में रखवा दिया है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इस संबंध में डबरा तहसीलदार विनीत गोयल का कहना है कि बच्चों की जान से खिलवाड़ करते अनफिट वहां स्कूलों में संचालित हो रहे हैं। जिसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पांच वाहनों को जब्त किया है, जो बच्चों को लाने ले जाने का कार्य कर रहे थे। इनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी, आगे भी स्कूली वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी।