डबरा : सिलीघाट पर अवैध खनन कर रही एलएनटी जब्त !
सिलीघाट पर अवैध खनन कर रही एलएनटी जब्त
माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, बारिश के सीजन में रेत निकालने पर है रोक
रेत के अवैध खनन पर शनिवार को माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए पिछोर क्षेत्र के सिलीघाट पर दबिश दी। जहां अवैध खनन करती एक एलएनटी मशीन पकड़ी गई है। जिसे जब्त कर शुक्लहारी चौकी में रखवाया गया है।
बारिश के सीजन में रेत लगाने पर एनजीटी की रोक है और नदियों से रेत का खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी रेत माफिया रेत का खनन करने में लगे हुए हैं। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान को लगातार डबरा ब्लॉक में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इसके आधार पर उन्होंने माईनिंग विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
इसके चलते शनिवार को माईनिंग, एसडीआरएफ और राजस्व सहित पुलिस टीम पिछोर क्षेत्र के सिलीघाट पर पहुंची, जहां अवैध उत्खनन करती एक एलएनटी मशीन मिली है, जिसे जब्त किया गया है।
बताया गया कि घाट पर 4 से 5 पनडुब्बियां चल रही थीं। जिन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन एसडीआरएफ की टीम को साथ लेकर घाट पर पहुंचा था। टीम अपने साथ मोटर वोट भी ले गई थी। लेकिन कार्रवाई की सूचना लीक हो जाने के कारण माफिया पनडुब्बियों को नदी में डुबोकर फरार हो गए।
इस संबंध में माइनिंग अधिकारी राजेश गंगेले का कहना है कि घाट पर दबिश दी थी। जहां अवैध खनन करती एक एलएनटी मशीन मिली है, जिसे जब्त कर शुक्लहारी चौकी में रखवाया गया है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।